ग्वालियर। शहर में पिछले चार दिनों से पारा लगातार गिर रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने ग्वालियर अंचल के लिए शुक्रवार का दिन सबसे ज्यादा ठंडक वाला रहने का अनुमान जताया है. वहीं सर्दी के कारण दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले मजदूरों को काम मिलने में परेशानी हो रही है. कभी-कभी तो उन्हें ठंड में बिना काम के ही घर लौटना पड़ रहा है.
शहर में पिछले 4 दिनों से जबरदस्त ठंड है. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया है, जिस कारण लोग घरों से कम ही निकल पा रहे हैं, लेकिन शुक्रवार सुबह हल्की धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. वहीं प्रशासन ने सर्दी के कारण पहले ही प्राइमरी स्कूलों को 1 सप्ताह के लिए बंद रखने के निर्देश दे दिए हैं.