ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ग्वालियर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने उनकी अगवानी की. उसके बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने तोमर के निवास आर्य नगर पहुंचे और उनकी माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.
मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मां का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया. तोमर की मां के निधन पर राज्य के कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर की माता का 95 वर्ष की आयु में निधन हुआ.
ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. वहीं हरियाणा में होने वाले चुनाव को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर किसी तरह की कोई बात करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा इस तरह के अवसर पर राजनैतिक बातें करना ठीक नहीं है.