ग्वालियर। भिंड से ग्वालियर अपनी नाबालिग बेटी के साथ काम तलाशने आई एक महिला के साथ परिचित युवक ने नाबालिग बच्ची का गला घोट कर जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वहीं पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है. न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया.
- कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल
दरअसल भिंड से ग्वालियर मजदूरी का काम दिलाने के बहाने महिला को बुलाकर हमदर्द बना फरेबी उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसकी मासूम बेटी की हत्या की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. किसी तरह महिला आरोपी के चंगुल से निकलने के बाद थाने जा पहुंची. थाने में महिला ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया.
मुंह बोली नातिन के साथ रिटायर्ड दारोगा ने किया दुष्कर्
- मजबूरी का उठाया फायदा
पुलिस का कहना है कि ओढ़पुरा गांव में रहने वाले गबदा गुर्जर ने भिंड में रहने वाली एक परिचित महिला को धोखे से बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की बारदात को अंजाम दिया. महिला को काम की जरूरत थी. आरोपी गबदा गुर्जर महिला का पुराना परिचित था. इसलिए महिला की परेशानी से वाकिफ था. गबदा ने महिला से कहा कि शहर में वह उसे अच्छा काम दिला सकता है. आरोपी की बात पर भरोसा कर महिला अपनी मासूम बेटी को साथ ग्वालियर आ गई. गदबा ने महिला को ओढ़पुरा में ही रहने के लिए एक कमरा किराए पर दिला दिया. इसका फायदा उठाकर आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया.
पड़ोसी ने पांच माह तक महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म
- बेटी को मारने की दी धमकी
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि गबदा गुर्जर की इस हरकत का विरोध किया तो उसने धमकाया कि वह उसके चंगुल में है. उसकी मर्जी के बिना गांव से बाहर नहीं निकल सकती. अगर हल्ला किया तो उसकी बेटी को मार देगा. सुबह उसके चंगुल से निकल कर वह जनकगंज थाने पहुंचकर पुलिस को घटना बताई.