ग्वालियर। मध्यप्रदेश के लाल सतेंद्र सिंह ने कैटलीना चैनल पार कर नया रिकॉर्ड बनाया है. कैटलीना चैनल पर करने वाले सतेंद्र सिंह एशिया के पहले दिव्यांग तैराक हैं. बताया जा रहा है कि कैटलीना चैनल पार करने के लिए सतेंद्र पिछले 2 महीनों से तैयारी कर रहे थे.
अमेरिका के कैलिफोर्निया में कैटलीना चैनल है, जिसका तापमान 12 से 14 डिग्री तक रहता है और इसकी लंबाई कुल 42 किलोमीटर है. ऐसे में चैनल पार करने से पहले सभी पैरा स्विमर 10 दिन तक वहां पर प्रैक्टिस करते हैं. इससे उनका शरीर कैटलीना के तापमान का आदी हो जाता है और उन्हें दिक्कत नहीं आती. सत्येंद्र ने लगभग 12 घन्टे में कैटलीना चैनल को पार करके रिकॉर्ड बनाया है.
इंडियन पैरा स्विमर टीम के छह तैराकों ने रिले की तर्ज पर कैटलीना पार किया. सतेंद्र ने इसके पहले इंग्लिश चैनल को पार करके भी रिकॉर्ड बनाया था. साथ ही सतेंद्र मध्यप्रदेश सरकार से विक्रम अवॉर्ड भी प्राप्त कर चुके हैं.
इंडियन पैरा स्विमर टीम में सत्येंद्र की अगुआई में इन खिलाड़ियों ने की तैराकी...
- सत्येंद्र लोहिया- एमपीरीमो
- शाह- बंगाल
- अंजनी पटेल- छत्तीसगढ़
- चेतन राउत- महाराष्ट्र
- गीतांजली चौधरी- महाराष्ट्र
- जगदीश तेली- राजस्थान