ETV Bharat / state

कोरोना काल में पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण, ग्वालियर एसपी ने कहा- टीमवर्क से होगा अपराधों पर नियंत्रण

ग्वालियर जिले के नए एसपी अमित सांघी ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला, इस दौरान उन्होंने कोरोना और जिले में हो रहे अपराधों को लेकर अपने एक्शन प्लान की चर्चा की.

The role of police is important in the Corona era
कोरोना काल में पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 3:49 PM IST

ग्वालियर। जिले के नए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग उनके लिए अपरिचित नहीं है, वे इससे पहले मुरैना में एसपी का दायित्व संभाल चुके हैं. इसके अलावा ग्वालियर में भी 10 साल पहले एडिशनल एसपी क्राइम रहे हैं.

नवागत एसपी अमित सांघी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण है. शहर की सीमाओं से लेकर विभिन्न इलाकों में पुलिस की बराबर तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, ताकि संक्रमण का फैलाव और रोका जा सके और कोरोना के साथ पुलिस भी अपने दायित्व को बखूबी निभाएगी.

एसपी ने कहा कि अनलॉक फेज वन के बाद लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है वहीं संपत्ति संबंधी विवाद भी ज्यादा सामने आ रहे हैं. इन को लेकर वे प्रभावी कार्रवाई करेंगे. जहां तक संगीन अपराधों का सवाल है तो उनके निकाल के लिए पुलिस टीम वर्क के साथ काम करेगी और किसी भी असामाजिक तत्व के खिलाफ कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ग्वालियर। जिले के नए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग उनके लिए अपरिचित नहीं है, वे इससे पहले मुरैना में एसपी का दायित्व संभाल चुके हैं. इसके अलावा ग्वालियर में भी 10 साल पहले एडिशनल एसपी क्राइम रहे हैं.

नवागत एसपी अमित सांघी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण है. शहर की सीमाओं से लेकर विभिन्न इलाकों में पुलिस की बराबर तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, ताकि संक्रमण का फैलाव और रोका जा सके और कोरोना के साथ पुलिस भी अपने दायित्व को बखूबी निभाएगी.

एसपी ने कहा कि अनलॉक फेज वन के बाद लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है वहीं संपत्ति संबंधी विवाद भी ज्यादा सामने आ रहे हैं. इन को लेकर वे प्रभावी कार्रवाई करेंगे. जहां तक संगीन अपराधों का सवाल है तो उनके निकाल के लिए पुलिस टीम वर्क के साथ काम करेगी और किसी भी असामाजिक तत्व के खिलाफ कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.