ग्वालियर। शहर के सम्माननीय साहित्यकार महेश कटारे को 2019 के श्रीलाल शुक्ल सम्मान के लिए चुना गया है. महेश कटारे मध्यप्रदेश के पहले साहित्यकार हैं, जिन्हें यह सम्मान दिया जाएगा. इसके तहत उन्हें 11 लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र, शॉल और श्रीफल भेंट किए जाएंगे. महेश कटारे ने उपन्यास, कहानियों और यात्रा वृतांत को लेकर साहित्य के क्षेत्र में नाम कमाया है.
महेश कटारे लोगों के जीवन से जुड़ी छोटी-मोटी घटनाओं से अपनी कहानी और उपन्यास को सहेजते हैं. उनका मानना है कि साहित्यकार को किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है. श्रीलाल शुक्ल सम्मान के लिए चयन होने के बाद ग्वालियर में कटारे का नागरिक अभिनंदन किया गया. जनवरी में दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा.