ग्वालियर। अंचल में पिछले 24 घंटे से मौसम पूरी तरह बदल गया है. जहां भीषण गर्मी का माहौल था, वहां अब तेज बारिश और आंधी की वजह से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है. अंचल में बीती रात चली तेज आंधी और बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया तो वहीं कई स्थानों पर पेड़ गिरने से भी यातायात बाधित हुआ है. फूल बाग चौपाटी मार्ग पर स्वर्णरेखा नाले पर लाखों रुपए की राशि खर्च करके लगाई गई जाली मामूली सी आंधी और बारिश को नहीं झेल पाई और धराशाई हो गई. गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भारी ट्रैफिक ना होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो सकी, लेकिन फूलबाग चौपाटी मार्ग पर जाली गिरने के कारण यातायात बाधित जरूरत हो गया.
बारिश से यातायात व्यवस्था रही ठप: ग्वालियर नगर निगम आयुक्त हर्ष कुमार ने कहा है कि "आंधी और पानी से जो नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है.पेड़ टूटकर गिरे हैं. उन्हें निगम के दस्ते द्वारा हटाया जा रहा है. स्वर्णरेखा नाले पर जाली गिरने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही बीती रात अंचल में तेज आंधी चली और तेज आंधी के बाद झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर जलभराव की स्थिति हो गई है. साथ ही तेज आंधी की वजह से शहर में कई पेड़ गिर गए हैं. जिसके कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है."
अगले 3 दिन में बारिश की संभावना: गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल अंचल में पिछले 15 दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी. अंचल का तापमान 45 डिग्री से अधिक जा रहा था, लेकिन 24 घंटे में मौसम में पूरी तरह करवट बदल दी और तेज आंधी और बारिश के साथ तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है. शनिवार की सुबह बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुल गई है. इसके साथ ही दिन का तापमान 4.5 डिग्री पर जा पहुंचा है. यह सामान्य से 5.7 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री पर आ गया है जो सामान्य से 4.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.