ETV Bharat / state

Gwalior Weather: कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश, भिंड में गिरे ओले, तापमान गिरने से बढ़ी सर्दी

पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज बुधवार को ग्वालियर संभाग में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई. वहीं भिंड जिले में ओले भी गिरे. बिगड़े मौसम के कारण तापमान में भी लगातार परिवर्तन हो रहा है. इसके साथ ही ठिठुरन भी बढ़ गई है.

gwalior weather update
कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश, भिंड में गिरे ओले
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 4:23 PM IST

ग्वालियर। अंचल में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. इसी बीच बुधवार को हुई बारिश ने ठिठुरन और बढ़ा दी है. बुधवार की सुबह शहर में झमाझम बारिश देखने को मिली. तेज बारिश के चलते शहर की सड़कें जलमग्न नजर आने लगी थीं. इसके साथ ही बारिश रुकने के बाद भी कोहरा और घने बादलों का साया छाया रहा. मौसम वैज्ञानिक प्रसून पूरबार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह असर देखने को मिल रहा है. इसी के चलते ग्वालियर में मंगलवार को भी सुबह हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी. वही चंबल के भिंड जिले में आज सुबह बारिश के साथ ओले भी गिरे है.

बिगड़े मौसम से बढ़ी ठंडः चंबल और भिंड में दिनभर बादल भी छाए रहे. तापमान में भी खासा अंतर देखने को मिला था. इस दौरान लगभग 4 डिग्री सेल्सियस का तापमान में अंतर देखा गया. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते इसका असर जनवरी के अंत तक देखने को मिलता रहेगा. मौसम का असर ग्वालियर सहित अंचल में देखने को मिल रहा है. जिसके चलते अंचल में ठंड निरंतर बढ़ती जा रही है. बुधवार को ग्वालियर का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को ग्वालियर में सुबह 11.8 एमएम बारिश दर्ज की गई. वही सुबह का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

MP Weather Update अगले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश की संभावना, 27 जनवरी से फिर बढ़ेगी ठंड

मावठ की बारिश से किसानों का होगा फायदाः मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सर्दी की इस बारिश से किसानों को खासा फायदा होगा. फसलों को भी लाभ होगा, यह पानी फसलों के लिए बेहद लाभकारी है. जिसे मावठ भी कहा जाता है. जिससे फसलों की सिंचाई पर भी काफी असर पड़ेगा. गौरतलब है कि अभी ग्वालियर-चंबल अंचल में बादल छाए हुए हैं. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले 48 घंटों में बारिश का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से 3 दिन से ग्वालियर चंबल अंचल में बादल डेरा डाले हुए हैं और यही कारण है कि बीती रात से आज अंचल में बारिश का दौर जारी है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

ग्वालियर। अंचल में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. इसी बीच बुधवार को हुई बारिश ने ठिठुरन और बढ़ा दी है. बुधवार की सुबह शहर में झमाझम बारिश देखने को मिली. तेज बारिश के चलते शहर की सड़कें जलमग्न नजर आने लगी थीं. इसके साथ ही बारिश रुकने के बाद भी कोहरा और घने बादलों का साया छाया रहा. मौसम वैज्ञानिक प्रसून पूरबार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह असर देखने को मिल रहा है. इसी के चलते ग्वालियर में मंगलवार को भी सुबह हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी. वही चंबल के भिंड जिले में आज सुबह बारिश के साथ ओले भी गिरे है.

बिगड़े मौसम से बढ़ी ठंडः चंबल और भिंड में दिनभर बादल भी छाए रहे. तापमान में भी खासा अंतर देखने को मिला था. इस दौरान लगभग 4 डिग्री सेल्सियस का तापमान में अंतर देखा गया. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते इसका असर जनवरी के अंत तक देखने को मिलता रहेगा. मौसम का असर ग्वालियर सहित अंचल में देखने को मिल रहा है. जिसके चलते अंचल में ठंड निरंतर बढ़ती जा रही है. बुधवार को ग्वालियर का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को ग्वालियर में सुबह 11.8 एमएम बारिश दर्ज की गई. वही सुबह का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

MP Weather Update अगले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश की संभावना, 27 जनवरी से फिर बढ़ेगी ठंड

मावठ की बारिश से किसानों का होगा फायदाः मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सर्दी की इस बारिश से किसानों को खासा फायदा होगा. फसलों को भी लाभ होगा, यह पानी फसलों के लिए बेहद लाभकारी है. जिसे मावठ भी कहा जाता है. जिससे फसलों की सिंचाई पर भी काफी असर पड़ेगा. गौरतलब है कि अभी ग्वालियर-चंबल अंचल में बादल छाए हुए हैं. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले 48 घंटों में बारिश का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से 3 दिन से ग्वालियर चंबल अंचल में बादल डेरा डाले हुए हैं और यही कारण है कि बीती रात से आज अंचल में बारिश का दौर जारी है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.