ग्वालियर। मध्य प्रदेश में पेश हुए बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है. मंत्री सिंधिया ने कहा है कि ''प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है. खास कर इस बजट में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया आयाम स्थापित करेगा. जिसमें महिलाओं के लिए शुरू की गई लाडली बहना योजना प्रदेश की सभी बहनों के लिए एक बेहतर योजना साबित होगी''.
-
#MPBudget
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सबका बजट, सबके लिए बजट। pic.twitter.com/06bAB6t3XN
">#MPBudget
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 2, 2023
सबका बजट, सबके लिए बजट। pic.twitter.com/06bAB6t3XN#MPBudget
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 2, 2023
सबका बजट, सबके लिए बजट। pic.twitter.com/06bAB6t3XN
यह आम बजट जनता का बजट: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये भी कहा कि ''मध्य प्रदेश का यह आम बजट जनता का बजट है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर क्षेत्र में विकास के लिए बजट में जो प्रावधान किए हैं उसके चलते प्रदेश जल्द ही नंबर वन का दर्जा हासिल करेगा''. साथ ही उन्होंने कहा कि ''शिवराज सिंह सरकार ने यह बजट जनता के लिए पेश किया है और इस बजट में हर किसी वर्ग का ध्यान रखा गया है''. इस बजट में हमारी प्रदेश की बहनों के लिए ₹1000 प्रति माह दिया जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और हमारी प्रदेश की बहने सशक्तिकरण की मिसाल पेश करेंगी.
पूरे देश का नंबर वन प्रदेश कहलाएगा MP: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ''मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आम बजट प्रदेश भर में लोगों से चर्चा करने के बाद तैयार किया गया था. जिसमें 5 हजार लोगों के सुझाव भी इस बजट में शामिल किए गए थे. ऐसे में यह बजट केवल सरकार का बजट ना होकर आम जनता का बजट है''. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि ''हमारा मख्यमंत्री प्रदेश शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लगातार तेजी से आयाम स्थापित कर रहा है. आगामी समय में पूरे देश का नंबर वन प्रदेश कहलाएगा.