ETV Bharat / state

Gwalior राष्ट्रीय मैराथन में केंद्रीय मंत्री सिंधिया और बेटे महाआर्यमन ने लगाई दौड़ - ग्वालियर में मैराथन का आयोजन

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की आज जन्म जयंती है. इस मौके पर ग्वालियर चंबल संभाग में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को ग्वालियर में मैराथन का आयोजन किया गया. इस दौड़ में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने बेटे महाआर्यमन सिंधिया के साथ दौड़ लगाते हुए नजर आए. खास बात ये है कि पिता-पुत्र दोनों ने ही मैराथन पूरी की.

Union Minister Scindia and son Mahaaryaman
केंद्रीय मंत्री सिंधिया और बेटे महाआर्यमन ने लगाई दौड़
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 12:51 PM IST

ग्वालियर। मैराथन दौड़ मेला ग्राउंड से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई एमएलबी ग्राउंड पर सम्पन्न हो गई. इस दौरान देशभर से आए धावकों ने लगभग 13 किलोमीटर की दूरी तय की. मैराथन दौड़ से पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया और विशिष्ट अतिथि महिमा चौधरी सहित मंचासीन अतिथियों ने मैराथन को हरी झंड़ी दिखाई. मैराथन के दौरान अभिनेत्री महिमा चौधरी खुली जीप में सवार होकर चल रहीं थीं और धावकों को प्रोत्साहित कर रहीं थीं. मैराथन के दौरान धावकों का लोगों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. समापन अवसर पर मंच पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रणाम किया. इस पर सिंधिया ने उन्हें गले लगा लिया.

मैराथन दौड़ में भोपाल के उपेंद्र पाल फर्स्ट : मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग में भोपाल के उपेंद्र पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं महिला वर्ग में अलीगढ़ की सोनम चौधरी प्रथम स्थान पर रहीं. विजय धावकों को 51-51 हजार रुपए नगद पुरस्कार भी दिए गए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए महिमा चौधरी मैराथन को लेकर काफी उत्साहित नजर आईं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है, ये पंरपरा आगे भी जारी रखी जाएगी. बता दें कि आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती है. शाम को छत्री प्रांगण में पुष्पांजलि ओर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा.

Union Minister Scindia and son Mahaaryaman
केंद्रीय मंत्री सिंधिया और बेटे महाआर्यमन ने लगाई दौड़

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें..

शिवराज व सिंधिया शिवपुरी में : आयोजनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश के मंत्री व शहर के गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे. शुक्रवार दोपहर में शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 टाइगरों को छोड़ेंगे. गौरतलब है कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद एक बार फिर से टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी. माधव नेशनल पार्क में 1990- 91 तक यहां काफी संख्या में टाइगर हुआ करते थे, लेकिन अंतिम बार 1996 में यहां टाइगर देखा गया था. अब माधव नेशनल पार्क एक बार फिर से बाघों से आबाद होने जा रहा है. टाइगर प्रोजेक्ट के तहत यहां कुल पांच बाघों को बसाए जाने की योजना है. पहले चरण में यहां तीन बाघों को शिफ्ट किया जाएगा.

ग्वालियर। मैराथन दौड़ मेला ग्राउंड से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई एमएलबी ग्राउंड पर सम्पन्न हो गई. इस दौरान देशभर से आए धावकों ने लगभग 13 किलोमीटर की दूरी तय की. मैराथन दौड़ से पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया और विशिष्ट अतिथि महिमा चौधरी सहित मंचासीन अतिथियों ने मैराथन को हरी झंड़ी दिखाई. मैराथन के दौरान अभिनेत्री महिमा चौधरी खुली जीप में सवार होकर चल रहीं थीं और धावकों को प्रोत्साहित कर रहीं थीं. मैराथन के दौरान धावकों का लोगों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. समापन अवसर पर मंच पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रणाम किया. इस पर सिंधिया ने उन्हें गले लगा लिया.

मैराथन दौड़ में भोपाल के उपेंद्र पाल फर्स्ट : मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग में भोपाल के उपेंद्र पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं महिला वर्ग में अलीगढ़ की सोनम चौधरी प्रथम स्थान पर रहीं. विजय धावकों को 51-51 हजार रुपए नगद पुरस्कार भी दिए गए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए महिमा चौधरी मैराथन को लेकर काफी उत्साहित नजर आईं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है, ये पंरपरा आगे भी जारी रखी जाएगी. बता दें कि आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती है. शाम को छत्री प्रांगण में पुष्पांजलि ओर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा.

Union Minister Scindia and son Mahaaryaman
केंद्रीय मंत्री सिंधिया और बेटे महाआर्यमन ने लगाई दौड़

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें..

शिवराज व सिंधिया शिवपुरी में : आयोजनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश के मंत्री व शहर के गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे. शुक्रवार दोपहर में शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 टाइगरों को छोड़ेंगे. गौरतलब है कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद एक बार फिर से टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी. माधव नेशनल पार्क में 1990- 91 तक यहां काफी संख्या में टाइगर हुआ करते थे, लेकिन अंतिम बार 1996 में यहां टाइगर देखा गया था. अब माधव नेशनल पार्क एक बार फिर से बाघों से आबाद होने जा रहा है. टाइगर प्रोजेक्ट के तहत यहां कुल पांच बाघों को बसाए जाने की योजना है. पहले चरण में यहां तीन बाघों को शिफ्ट किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.