ग्वालियर। जिले के महाराजपुरा में स्थित एयर फोर्स कॉलोनी में रहने वाले एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक जवान जसमूंदा सिंह एयर फोर्स में तैनात था. जवान की ड्यूटी एयरपोर्ट के पास टॉवर पर चल रही थी. जवान पंजाब का रहने वाला है. सूचना मिलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
![gwalior Jawan suicide case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17052213_noname.jpg)
अल सुबह ड्यूटी चेंज के समय हुई जानकारीः महाराष्ट्र सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया है कि एयर फोर्स का जवान जसमुंदा सिंह एयर फोर्स स्टेशन में वॉच टॉवर पर रात्रि ड्यूटी पर था. सुबह 4 बजे जब बदली करने वाला दूसरा जवान विजेंद्र ड्यूटी बदलने पहुंचा तो जवान जसमुंदा सिंह मृत हालत में वॉच टॉवर की सीढ़ियों पर पड़ा मिला. उसकी राइफल छाती पर रखी हुई थी. उसने आनन-फानन में इसकी सूचना एयरपोर्ट फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जवान के शव को सीढ़ियों से उतारकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया. मृतक जवान पंजाब का रहने वाला है. सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि केस कायम करके मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है. परिजनों को भी सूचना भेज दी गई है.