ग्वालियर। मध्य प्रदेश में 1 मार्च से 10वीं, 12वीं की परीक्षा है. इससे पहले दसवीं के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. मामला एयर फोर्स परिसर का है. बताया गजा रहा है कि, मृतक छात्र अपने बड़े भाई और बहन के साथ रहता था. मृतक छात्र के पिता पालमपुर में एयरफोर्स में पदस्थ हैं. घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स अधिकारियों ने मामले की सूचना महाराजपुरा पुलिस को दी. इसके बाद छात्र का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी गई है.
टंकी के पास मिला शव: जिले के महाराजपुरा थाना इलाके के एयर फोर्स परिसर में दसवीं का छात्र अपने बड़े भाई-बहन के साथ रहता था. पिता एयर फोर्स पालमपुर में पदस्थ है. मृतक की मां कोरोना काल मे चल बसी थी. इसलिए मृतक छात्र डिप्रेसन में था. बीती रात छात्र ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली. सुबह बड़े भाई ने उसकी तलाश की तो नहीं मिला. इसके बाद टंकी के पास छात्र का शव मिला.
MP Crime से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें |
जांच में जुटी पुलिस: मृतक दसवीं का छात्र था. दसवीं की परीक्षाएं शुरू होने वाली है. इस वजह से कहीं ना कहीं परीक्षा का प्रेशर आत्महत्या की वजह तो नहीं बना इस एंगल को लेकर भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा का कहना है कि कोराना काल में मां के देहांत के बाद छात्र काफी डिप्रेशन में चल रहा था. इसको लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है. मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. जांच की जा रही है.