ग्वालियर। पुलिस अधिकारियों ने जिले की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर थाना प्रभारियों के साथ बैठक ली. बैठक में कोविड-19 के तहत इस बार मतदान केंद्रों के इजाफे में सुरक्षा को लेकर चर्चा की.
मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव होना है और जल्द ही उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा करना वाला. इन 28 सीटों में 3 सीटें ग्वालियर जिले की हैं. इन सीटों को लेकर ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने आज दोपहर 12 बजे जिले के समस्त एडिशनल एसपी, सीएसपी और सभी थाना प्रभारियों को एसपी कार्यालय में बैठक के लिए बुलाया.
बैठक के दौरान एसपी ने कोविड 19 के नियमों का पालन के साथ-साथ मतदान केंद्रों पर वोटिंग कराने से लेकर, उसकी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए. उपचुनाव होने से पहले अवैध हथियार, बदमाश, वारंटी, स्थाई वारंटी और अन्य अपराधों की जानकारी ली.
उपचुनाव होने से पहले संगीन अपराधिक किस्म के लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके और उपचुनाव में कोई व्यवधान पैदा ना हो इसके लिए जल्दी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.