ग्वालियर। जिले में सैनिक की पत्नी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शादी से पहले पीड़िता का हिमायती बनकर आए युवक ने उसके साथ हमदर्दी दिखाई, फिर अपने प्रेम जाल में फंसाया, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींच लिए. (gwalior soldier wife raped) जब प्रेमी युवक शादी से मुकर गया तो युवती ने किसी और से शादी कर ली. लेकिन प्रेमी ने उसके फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करता रहा. इससे प्रताड़ित होकर युवती ने थाने में इसकी शिकायत की. पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
शादी का झांसा देकर किया रेप: शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के ओफो की बगिया में रहने वाली एक महिला की शिकायत पर योगेश गोयल के खिलाफ दुष्कर्म अमानत में खयानत ब्लैक मेलिंग सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. युवती का आरोप है कि माता पिता के नहीं रहने पर उसके जीवन में योगेश नामक युवक आया था. इस दौरान युवती को उस लड़के से प्यार हो गया. युवक हमदर्दी जताते हुए युवती की बहुत मदद करता था, जिसकी वजह से युवती को लगा कि युवक को भी उससे प्यार है, लेकिन युवक की इस हमदर्दी के पीछे उसका मकसद कुछ और निकला. (gwalior crime news)
युवती ने दूसरे युवक से की शादी: एक दिन योगेश युवती के पास आया और उसने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने का ऑफर दिया. इस कोल्ड ड्रिंक में पहले से ही नशीला पदार्थ मिला हुआ था. कोल्ड ड्रिंक पीते ही युवती बेहोश हो गई. इसके बाद योगेश ने युवती के अश्लील वीडियो और फोटोग्राफ लिए और उसके साथ दुष्कर्म किया. होश में आने पर युवती ने जब योगेश की हरकत का विरोध किया तो उसने शादी का झांसा दिया. इसके बाद वह लगातार युवती का शोषण करता रहा. जब युवती ने शादी के लिए ज्यादा दबाव बनाया तो उसने बताया कि वह अपने पैरों पर खड़ा होने के बाद उससे शादी करेगा. यह सुनकर युवती ने अपने पास जमा धनराशि भी उसे दे दी, लेकिन बाद में योगेश अपने वादे से मुकर गया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी: इस पूरे घटना के बाद युवती आरोपी को छोड़ एक सैनिक से शादी कर ली. इसके बाद भी योगेश उसे ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा और उसके फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करता रहा. परेशान होकर युवती ने झांसी रोड थाने में योगेश गोयल के खिलाफ शिकायती आवेदन दी, जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ बलात्कार, युवती की रकम पचाने, धमकाने और ब्लैकमेल जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर फरार योगेश की तलाश शुरू कर दी है. (gwalior woman raped threatening obscene photos)