ग्वालियर| शहर के इंदरगंज इलाके में एक कपड़ा कारोबारी का शव घर में ही खून से लथपथ हालत में मिली है. शव पर मौजूद चोटों के निशान से आशंका जताई जा रही है कि कारोबारी की हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त व्यापारी अपने फ्लैट पर अकेला था.
जानकारी के मुताबिक शहर के दौलतगंज इलाके में साड़ियों की दुकान चलाने वाले हेमंत के घर से रविवार शाम को चीखने की आवाज आई. आवाज सुन जब परिजन फ्लैट में पहुंचे तो हेमंत खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े थे.
मृतक के परिजन और फ्लैट के आसपास रहने वाले लोग हेमंत को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि हेमंत जैन की हत्या हुई है या वह किसी हादसे का शिकार हुए हैं. घटना के वक्त उनकी पत्नी घर में नहीं थी. पत्नी की बेसुध हालत की वजह से पुलिस पूछताछ भी नहीं कर सकी.