ETV Bharat / state

BSC की छात्रा के साथ प्रोफेसर ने किया दुष्कर्म, आरोपी की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर लगाया रेप का आरोप - ग्वालियर क्राइम न्यूज

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां एक कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है. वहीं प्रोफेसर की पत्नी ने छात्रा के पिता पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने जांच की बात कही है.

crime news
क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 3:43 PM IST

ग्वालियर रेप केस मामले में पुलिस का बयान

ग्वालियर। ग्वालियर के सबसे प्रतिष्ठित केआरजी कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा केआरजी कॉलेज की बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा है. पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि आरोपी प्रोफेसर ने उसे फेल करने की धमकी दी. उसके बाद उसने फोन कर उसे बुलाया और घटना को अंजाम दिया. वहीं प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उसकी पत्नी ने भी शिरोल थाने में पीड़ित छात्रा के पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. जिसमें सिरोल थाने की पुलिस ने पीड़ित छात्रा के पिता पर मामला दर्ज कर लिया है.

प्रोफेसर पर रेप का आरोप: ग्वालियर के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज केआरजी यानि (कमला राजा गर्ल्स) कॉलेज की बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा ने अपने प्रोफेसर पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है. 23 वर्षीय पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया है कि साल 2022 में उसने बीएससी फाइनल ईयर की परीक्षाएं दी थी. उसी समय उसकी पहचान कॉलेज की ही प्रोफेसर से हुई तो उन्होंने रिजल्ट को लेकर उनसे बातचीत की. उसके बाद पीड़िता ने बताया कि प्रोफेसर ने उनका मोबाइल नंबर लिया. बाद में धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. छात्रा ने बताया कि बातचीत के बाद प्रोफेसर ने उसे अपनी चेंबर में बुलाया और उसके बाद अकेले में ले जाकर छूने लगा. जब इसका मैंने विरोध किया तो प्रोफेसर ने कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम्हें अच्छे नंबरों से पास करवा दूंगा. साथ ही प्रोफेसर ने कॉलेज में जॉब दिलाने का भी वादा किया.

मां के साथ थाने पहुंची पीड़िता: पीड़ित छात्रा ने बताया है कि उसके बाद प्रोफेसर ने फेल करने की धमकी दी. उसने कहा कि मुझे तुमसे मिलना है. 27 फरवरी 2023 को प्रोफेसर अपनी कार में बैठाकर हाईवे पर ले गया. उसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और धमकी दी कि अगर इसके बारे में किसी को बताया तो उसका करियर खत्म कर देगा. पीड़ित छात्रा अपने घर पहुंची और मां को आपबीती बताई. जिसके बाद पीड़ित और उसकी मां थाने पहुंची. जहां प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

प्रोफेसर की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर लगाया आरोप: प्रोफेसर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद उसकी पत्नी ने पीड़िता के पिता पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. प्रोफेसर की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि छात्रा के मोबाइल नंबर से मेरे पति के मोबाइल पर कॉल आने के बाद बातचीत हो रही थी. जब इसकी जानकारी के लिए मैंने अपने पति से पूछा इतनी रात में किस लड़की का फोन आ रहा है तो उसके बाद विवाद हो गया और वह अपने मायके चली गई. उसने मायके से छात्रा के पिता का नंबर लिया. जब उसने कहा कि आपसे मुझे मिलना है, फिर वह रात को शहर के ही एक पुल के पास पहुंची तो वहां पर छात्रा का पिता अपनी कार में बैठा हुआ था. उसने कार में बैठने के लिए कहा. थोड़ी देर बाद उसने 20 लाख की डिमांड की और धमकी दी कि अगर रुपए नहीं आएंगे तो उसके पति को दुष्कर्म के मामले में फंसा देगा.

क्राइम से जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें

दोनों मामलों में केस दर्ज: प्रोफेसर की पत्नी ने बताया कि छात्रा का पिता उसे एक सुनसान जगह ले गया. जहां पर चाकू दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद छात्रा और उसके पिता ने फोन पर धमकी दी कि 20 लाख का तुमने इंतजाम नहीं किया, वह उसके पति को दुष्कर्म के मामले में फंसा रहे हैं. लिहाजा छात्रा और उसके पिता ने पति पर झूठा दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. मामले को लेकर सीएसपी विजय भदोरिया का कहना है कि क्रॉस रेप की एफआईआर दर्ज की गई है. कंपू थाना पुलिस ने छात्रा द्वारा केआरजी के प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. दूसरा मामला प्रोफेसर की पत्नी ने छात्रा के पिता पर दुष्कर्म का दर्ज करवाया है. पुलिस अब इन दोनों मामलों की जांच करने में जुटी है.

ग्वालियर रेप केस मामले में पुलिस का बयान

ग्वालियर। ग्वालियर के सबसे प्रतिष्ठित केआरजी कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा केआरजी कॉलेज की बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा है. पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि आरोपी प्रोफेसर ने उसे फेल करने की धमकी दी. उसके बाद उसने फोन कर उसे बुलाया और घटना को अंजाम दिया. वहीं प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उसकी पत्नी ने भी शिरोल थाने में पीड़ित छात्रा के पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. जिसमें सिरोल थाने की पुलिस ने पीड़ित छात्रा के पिता पर मामला दर्ज कर लिया है.

प्रोफेसर पर रेप का आरोप: ग्वालियर के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज केआरजी यानि (कमला राजा गर्ल्स) कॉलेज की बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा ने अपने प्रोफेसर पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है. 23 वर्षीय पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया है कि साल 2022 में उसने बीएससी फाइनल ईयर की परीक्षाएं दी थी. उसी समय उसकी पहचान कॉलेज की ही प्रोफेसर से हुई तो उन्होंने रिजल्ट को लेकर उनसे बातचीत की. उसके बाद पीड़िता ने बताया कि प्रोफेसर ने उनका मोबाइल नंबर लिया. बाद में धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. छात्रा ने बताया कि बातचीत के बाद प्रोफेसर ने उसे अपनी चेंबर में बुलाया और उसके बाद अकेले में ले जाकर छूने लगा. जब इसका मैंने विरोध किया तो प्रोफेसर ने कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम्हें अच्छे नंबरों से पास करवा दूंगा. साथ ही प्रोफेसर ने कॉलेज में जॉब दिलाने का भी वादा किया.

मां के साथ थाने पहुंची पीड़िता: पीड़ित छात्रा ने बताया है कि उसके बाद प्रोफेसर ने फेल करने की धमकी दी. उसने कहा कि मुझे तुमसे मिलना है. 27 फरवरी 2023 को प्रोफेसर अपनी कार में बैठाकर हाईवे पर ले गया. उसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और धमकी दी कि अगर इसके बारे में किसी को बताया तो उसका करियर खत्म कर देगा. पीड़ित छात्रा अपने घर पहुंची और मां को आपबीती बताई. जिसके बाद पीड़ित और उसकी मां थाने पहुंची. जहां प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

प्रोफेसर की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर लगाया आरोप: प्रोफेसर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद उसकी पत्नी ने पीड़िता के पिता पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. प्रोफेसर की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि छात्रा के मोबाइल नंबर से मेरे पति के मोबाइल पर कॉल आने के बाद बातचीत हो रही थी. जब इसकी जानकारी के लिए मैंने अपने पति से पूछा इतनी रात में किस लड़की का फोन आ रहा है तो उसके बाद विवाद हो गया और वह अपने मायके चली गई. उसने मायके से छात्रा के पिता का नंबर लिया. जब उसने कहा कि आपसे मुझे मिलना है, फिर वह रात को शहर के ही एक पुल के पास पहुंची तो वहां पर छात्रा का पिता अपनी कार में बैठा हुआ था. उसने कार में बैठने के लिए कहा. थोड़ी देर बाद उसने 20 लाख की डिमांड की और धमकी दी कि अगर रुपए नहीं आएंगे तो उसके पति को दुष्कर्म के मामले में फंसा देगा.

क्राइम से जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें

दोनों मामलों में केस दर्ज: प्रोफेसर की पत्नी ने बताया कि छात्रा का पिता उसे एक सुनसान जगह ले गया. जहां पर चाकू दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद छात्रा और उसके पिता ने फोन पर धमकी दी कि 20 लाख का तुमने इंतजाम नहीं किया, वह उसके पति को दुष्कर्म के मामले में फंसा रहे हैं. लिहाजा छात्रा और उसके पिता ने पति पर झूठा दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. मामले को लेकर सीएसपी विजय भदोरिया का कहना है कि क्रॉस रेप की एफआईआर दर्ज की गई है. कंपू थाना पुलिस ने छात्रा द्वारा केआरजी के प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. दूसरा मामला प्रोफेसर की पत्नी ने छात्रा के पिता पर दुष्कर्म का दर्ज करवाया है. पुलिस अब इन दोनों मामलों की जांच करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.