ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से लगातार दुष्कर्म (Neighbor Raped Minor in Gwalior) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हैरानी की बात यह है कि लड़की सिर्फ 14 साल की है, अब ये नाबालिग लड़की 2 माह की गर्भवती हो चुकी है. पेट में दर्द की शिकायत के चलते जब उसके परिजनों ने लड़की की जांच कराई तो इस घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ दुष्कर्म पोस्को एक्ट और बंधक बनाने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.
जिस पर किया भरोसा वही निकला दरिंदा: मामला पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के रायरू फार्म का है. पीड़िता निरावली गांव की रहने वाली बताई जा रही है. शनिवार को पीड़िता अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. पीड़िता के मुताबिक उसके माता-पिता मजदूर है, वह उसकी देखभाल के लिए एक पड़ोसी युवक को छोड़कर जाते थे। इसी का आरोपी ने फायदा उठाया और जुलाई महीने में डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया. उसने कई बार उसे हवस का शिकार बनाया. इस घिनौनी वारदात का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग को दो माह का गर्भ ठहर गया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार, भेजा जेल: पुलिस का कहना है कि ''पीड़िता के परिवार के आरोपी से घनिष्ठ संबंध रहे हैं. पीड़िता के माता पिता जब मजदूरी करने जाते थे तो आरोपी को घर छोड़ जाते थे. इसी के चलते आरोपी ने पीड़िता से कई बार संबंध बनाए, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई. डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद माता पिता को बताया कि नाबालिग दो माह की गर्भवती है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. लड़की का मेडिकल कराने के साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है''.