ETV Bharat / state

Gwalior Rape Case: ग्वालियर में 10 साल की मासूम से रेप, कहा- अंकल ने चाकलेट देने बुलाया, बाथरुम में गंदा काम किया - Gwalior Latest News

Gwalior rape case: 10 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोपी ने चॉकलेट का लालच देकर छोटी बच्ची को अपने पास बुलाया और उसका मुंह दबाकर बाथरूम में ले गया. अंदर वॉशरुम में लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. नाबालिग बच्ची अपने माता-पिता के साथ बिल्डिंग में किराए से रहती है. आरोपी भी पड़ोस में किराए से रहता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. (Gwalior Crime News)

Gwalior rape case
ग्वालियर मासूम के साथ रेप
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 11:14 AM IST

Updated : Oct 29, 2022, 12:22 PM IST

ग्वालियर। शहर में एक छोटी मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने से हड़कंप मचा है. (Gwalior rape case) 10 साल की मासूम के साथ जब वारदात को अंजाम दिया गया उस समय उसके माता-पिता घर पर नहीं थे. वो किसी काम के सिलसिलें में बाहर जाते समय उन्होने अपने पड़ोसी के घर पर नाबालिग बच्ची के छोड़ा था. रिश्ते में बच्ची के ये मामा और मामी लगते हैं. यह परिवार मकान के दूसरे फ्लोर पर रहता है. इसी फ्लोर पर जहां इस मासूम बच्ची के मामा, मामी रहते हैं, बगल में एक रूम लेकर रेपिस्ट आरोपी बंटी जाट किराए से रह रहा था. उसकी निगाह जैसे ही खेल रही बच्ची के उपर पड़ी दिमाग में गंदी खुराफात आई. (Gwalior Crime News) उसने बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने पास बुलाया और कहा कि चॉकलेट उसके रुम में है. बच्ची को वो अपने साथ रुम में लेकर गया और बाथरूम के भीतर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

बाथरूम में बेहोश थी पीड़िता: जब बच्ची को कुछ गड़बड़ समझ आया तो वो रोने लगी और जोर जोर से चिल्लाने की कोशिश कर ही रही थी. तभी आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया और गुस्से में मारने की धमकी देने लगा. नाबालिग बच्ची ने शोर मचाने की फिर से कोशिश की तौ उसे फिजिकली टार्चर किया साथ ही मुंह दबाए रखा. इस दौरान बच्ची को जान से मारने की लगातार धमकी देता रहा. इस दौरान उसने बच्ची के साथ हैवानों वाली हरकत की. बच्ची इस यातना से बेहोश हो गई.

कैसे हुआ वारदात का खुलासा: बच्ची घर में खेल रही थी और मामी अपने काम में व्यस्त थी. मगर जब काफी देर तक बचची की कोई आवाज नहीं आई तो मामी ने उसे आवाज लगाकर बुलाया. जब कोई जवाब नहीं मिला तो वो बच्ची को खोजने लगीं. इस दौरान उन्हे कहीं भी बच्ची दिखाई नहीं दी. खोजते खोजते वो पड़ोस के रुम में रह रहे आरोपी के रुम के पास पहुंची और दरवाजा खटखटाकर आवाज लगाई कि बच्ची वहां है क्या. मगर ना तो युवक ने कोई जवाब दिया और ना ही बच्ची की आवाज आई. फिर बच्ची की मामी कमरे में घुसीं. कमरा अंदर से लॉक नहीं था. वो कमरे में बच्ची को तलाशते हुए बाथरूम की तरफ देखा तो वहां कुछ हलचल दिखी. तत्काल महिला ने दरवाजा खटखटाया और धक्का दिया तो डोर ओपन हो गया. इसके बाद अंदर का दृष्य उनके लिए किसी वज्रपात से कम नहीं था.

महिला ने क्या देखा: जैसे ही उन्होने दरवाजा खोला तो देखा कि आरोपी बंटी जाट बच्ची को लेकर आपत्तिजनक हालत में लेटा हुआ है. उन्होने तेज आवाज में शोर मचाना शुरु किया और लड़की के उपर से उठाने की कोशिश करते हुए आरोपी को मारने लगीं. इतने में बंटी जाट ने बच्ची की मामी को धक्का दिया और तत्काल मौके से उसी हालत में फरार हो गया. बाथरूम के अंदर पीड़ित बच्ची बेहोश हालत में पड़ी हुई थी. महिला ने बच्ची को उठाया और रोने लगीं. किसी तरह से नाबालिग बच्ची को होश में लाया गया. जैसे ही लड़की होश में आई तो जोर जोर से रोने लगी.

एमपी के टीकमगढ़ जिले में युवती के साथ हैवानियत, 6 युवकों ने किया गैंगरेप, मारपीट और अननेचुरल सेक्स

आरोपी गिरफ्तार: इस दौरान बच्ची के माता-पिता भी घर पहुंच गए. उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया गया. इसके बाद पीड़िता को लेकर माता-पिता थाने पहुंचे यहां आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पीड़ित बच्ची से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि "बंटी अंकल बहुत गंदे हैं. उन्होंने मुझे चॉकलेट देने के लिए बुलाया और मेरे साथ गलत काम किया. मुझे थप्पड़ मारी और जान से मारने की बोल रहे थे". थाना प्रभारी दीपक यादव का कहना है कि, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है.(Gwalior rape case)(Gwalior Crime News).

ग्वालियर। शहर में एक छोटी मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने से हड़कंप मचा है. (Gwalior rape case) 10 साल की मासूम के साथ जब वारदात को अंजाम दिया गया उस समय उसके माता-पिता घर पर नहीं थे. वो किसी काम के सिलसिलें में बाहर जाते समय उन्होने अपने पड़ोसी के घर पर नाबालिग बच्ची के छोड़ा था. रिश्ते में बच्ची के ये मामा और मामी लगते हैं. यह परिवार मकान के दूसरे फ्लोर पर रहता है. इसी फ्लोर पर जहां इस मासूम बच्ची के मामा, मामी रहते हैं, बगल में एक रूम लेकर रेपिस्ट आरोपी बंटी जाट किराए से रह रहा था. उसकी निगाह जैसे ही खेल रही बच्ची के उपर पड़ी दिमाग में गंदी खुराफात आई. (Gwalior Crime News) उसने बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने पास बुलाया और कहा कि चॉकलेट उसके रुम में है. बच्ची को वो अपने साथ रुम में लेकर गया और बाथरूम के भीतर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

बाथरूम में बेहोश थी पीड़िता: जब बच्ची को कुछ गड़बड़ समझ आया तो वो रोने लगी और जोर जोर से चिल्लाने की कोशिश कर ही रही थी. तभी आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया और गुस्से में मारने की धमकी देने लगा. नाबालिग बच्ची ने शोर मचाने की फिर से कोशिश की तौ उसे फिजिकली टार्चर किया साथ ही मुंह दबाए रखा. इस दौरान बच्ची को जान से मारने की लगातार धमकी देता रहा. इस दौरान उसने बच्ची के साथ हैवानों वाली हरकत की. बच्ची इस यातना से बेहोश हो गई.

कैसे हुआ वारदात का खुलासा: बच्ची घर में खेल रही थी और मामी अपने काम में व्यस्त थी. मगर जब काफी देर तक बचची की कोई आवाज नहीं आई तो मामी ने उसे आवाज लगाकर बुलाया. जब कोई जवाब नहीं मिला तो वो बच्ची को खोजने लगीं. इस दौरान उन्हे कहीं भी बच्ची दिखाई नहीं दी. खोजते खोजते वो पड़ोस के रुम में रह रहे आरोपी के रुम के पास पहुंची और दरवाजा खटखटाकर आवाज लगाई कि बच्ची वहां है क्या. मगर ना तो युवक ने कोई जवाब दिया और ना ही बच्ची की आवाज आई. फिर बच्ची की मामी कमरे में घुसीं. कमरा अंदर से लॉक नहीं था. वो कमरे में बच्ची को तलाशते हुए बाथरूम की तरफ देखा तो वहां कुछ हलचल दिखी. तत्काल महिला ने दरवाजा खटखटाया और धक्का दिया तो डोर ओपन हो गया. इसके बाद अंदर का दृष्य उनके लिए किसी वज्रपात से कम नहीं था.

महिला ने क्या देखा: जैसे ही उन्होने दरवाजा खोला तो देखा कि आरोपी बंटी जाट बच्ची को लेकर आपत्तिजनक हालत में लेटा हुआ है. उन्होने तेज आवाज में शोर मचाना शुरु किया और लड़की के उपर से उठाने की कोशिश करते हुए आरोपी को मारने लगीं. इतने में बंटी जाट ने बच्ची की मामी को धक्का दिया और तत्काल मौके से उसी हालत में फरार हो गया. बाथरूम के अंदर पीड़ित बच्ची बेहोश हालत में पड़ी हुई थी. महिला ने बच्ची को उठाया और रोने लगीं. किसी तरह से नाबालिग बच्ची को होश में लाया गया. जैसे ही लड़की होश में आई तो जोर जोर से रोने लगी.

एमपी के टीकमगढ़ जिले में युवती के साथ हैवानियत, 6 युवकों ने किया गैंगरेप, मारपीट और अननेचुरल सेक्स

आरोपी गिरफ्तार: इस दौरान बच्ची के माता-पिता भी घर पहुंच गए. उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया गया. इसके बाद पीड़िता को लेकर माता-पिता थाने पहुंचे यहां आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पीड़ित बच्ची से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि "बंटी अंकल बहुत गंदे हैं. उन्होंने मुझे चॉकलेट देने के लिए बुलाया और मेरे साथ गलत काम किया. मुझे थप्पड़ मारी और जान से मारने की बोल रहे थे". थाना प्रभारी दीपक यादव का कहना है कि, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है.(Gwalior rape case)(Gwalior Crime News).

Last Updated : Oct 29, 2022, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.