ETV Bharat / state

Railway Track Damaged: बारिश से मुरैना और धौलपुर के बीच धंसा रेलवे ट्रैक, दिल्ली और भोपाल की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों का संचालन ठप

बारिश के चलते धौलपुर और मुरैना के बीच रेलवे ट्रैक अचानक धंस गया. जिसके चलते ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया. दिल्ली जाने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें ग्वालियर और मुरैना रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई हैं. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और मेंटेनेंस की टीम मौके पर पहुंच गई है. पटरी को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है.

railway track damaged in morena due to rain
धसा रेलवे ट्रैक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 12:17 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 12:34 PM IST

मुरैना और धौलपुर के बीच धंसा रेलवे ट्रैक

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में बीते 24 घंटे से मूसलाधार बारिश में जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जोरदार बारिश के चलते धौलपुर और मुरैना के बीच रेलवे ट्रैक धसकने के कारण ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. बताया जा रहा है कि धौलपुर और मुरैना के बीच ट्रैक धसकने के कारण पिछले तीन घंटे से दिल्ली और भोपाल से आने जाने वाली सभी ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह बंद है. रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि ट्रैक को ठीक करने के लिए रेलवे विभाग की अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

दिल्ली से आने-जाने वाली ट्रेनें रुकी: दरअसल ग्वालियर चंबल अंचल में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है और इस बारिश के कारण पटरी के नीचे से मिट्टी धसकने के कारण दिल्ली से आने और जाने वाली सभी ट्रेनें रुक गई है. वहीं, दिल्ली जाने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें ग्वालियर और मुरैना रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई हैं. इसके साथ ही ग्वालियर की ओर आने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेने राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई हैं. इसके अलावा शताब्दी एक्सप्रेस भी धौलपुर रेलवे स्टेशन से निकलते ही आउटर पर खड़ी कर दी है.

पटरी को दुरुस्त करने का काम जारी: रेलवे विभाग के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि ''पटरी के नीचे से मिट्टी धसकने के कारण रेलवे का आवागमन पूरी तरह बंद हो चुका है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और मेंटेनेंस की टीम वहां पर पहुंच गई है. लगातार पटरी को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है, जिसमें लगभग 2 से 3 घंटे का समय लग सकता है. उसके बाद रेलवे का आवाहन पूरी तरह संचालित हो जाएगा.'' उन्होंने बताया है कि ''उस इलाके में मूसलाधार बारिश होने के कारण ट्रैक के नीचे से मिट्टी धसक गई है.''

Also Read:

ट्रेनों की प्रतीक्षा में स्टेशन पर बैठे यात्री: ट्रेनों का आगमन बंद होने के कारण ग्वालियर और मुरैना रेलवे स्टेशन पर यात्री 3 घंटे से प्रतीक्षा में बैठे हैं. इसके अलावा दिल्ली और भोपाल जाने वाली सभी ट्रेनें 3 से 4 घंटे लेट हो चुकी है. गोरतलब हैं कि पिछले 24 घंटे से ग्वालियर चंबल अंचल में मुसराधार बारिश होने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है इसके अलावा चंबल और कुंवारी नदी भी उफान पर आ गई है.

मुरैना और धौलपुर के बीच धंसा रेलवे ट्रैक

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में बीते 24 घंटे से मूसलाधार बारिश में जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जोरदार बारिश के चलते धौलपुर और मुरैना के बीच रेलवे ट्रैक धसकने के कारण ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. बताया जा रहा है कि धौलपुर और मुरैना के बीच ट्रैक धसकने के कारण पिछले तीन घंटे से दिल्ली और भोपाल से आने जाने वाली सभी ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह बंद है. रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि ट्रैक को ठीक करने के लिए रेलवे विभाग की अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

दिल्ली से आने-जाने वाली ट्रेनें रुकी: दरअसल ग्वालियर चंबल अंचल में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है और इस बारिश के कारण पटरी के नीचे से मिट्टी धसकने के कारण दिल्ली से आने और जाने वाली सभी ट्रेनें रुक गई है. वहीं, दिल्ली जाने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें ग्वालियर और मुरैना रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई हैं. इसके साथ ही ग्वालियर की ओर आने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेने राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई हैं. इसके अलावा शताब्दी एक्सप्रेस भी धौलपुर रेलवे स्टेशन से निकलते ही आउटर पर खड़ी कर दी है.

पटरी को दुरुस्त करने का काम जारी: रेलवे विभाग के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि ''पटरी के नीचे से मिट्टी धसकने के कारण रेलवे का आवागमन पूरी तरह बंद हो चुका है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और मेंटेनेंस की टीम वहां पर पहुंच गई है. लगातार पटरी को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है, जिसमें लगभग 2 से 3 घंटे का समय लग सकता है. उसके बाद रेलवे का आवाहन पूरी तरह संचालित हो जाएगा.'' उन्होंने बताया है कि ''उस इलाके में मूसलाधार बारिश होने के कारण ट्रैक के नीचे से मिट्टी धसक गई है.''

Also Read:

ट्रेनों की प्रतीक्षा में स्टेशन पर बैठे यात्री: ट्रेनों का आगमन बंद होने के कारण ग्वालियर और मुरैना रेलवे स्टेशन पर यात्री 3 घंटे से प्रतीक्षा में बैठे हैं. इसके अलावा दिल्ली और भोपाल जाने वाली सभी ट्रेनें 3 से 4 घंटे लेट हो चुकी है. गोरतलब हैं कि पिछले 24 घंटे से ग्वालियर चंबल अंचल में मुसराधार बारिश होने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है इसके अलावा चंबल और कुंवारी नदी भी उफान पर आ गई है.

Last Updated : Sep 10, 2023, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.