ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर डाउन ट्रैक पर आगरा की तरफ वाले छोर पर एक महिला का सिर और कटे हाथ मिलने के बाद सनसनी फैली गई. महिला का धड़ अभी तक बरामद नहीं हुआ है. उसकी तलाश में ग्वालियर से लेकर दिल्ली तक खोजबीन की जा रही है. संभावना है कि, ट्रेन के इंजन में फंसकर महिला का धड़ कहीं चला गया है. यह महिला कौन है उसने आत्महत्या की है या वह किसी हादसे का शिकार हुई है ये अभी पता नहीं चल सका है.
तलाश में जुटी टीम: इसके बारे में भी ग्वालियर की जीआरपी को कोई जानकारी अभी तक हासिल नहीं हुई है. दो दिन से जीआरपी के कर्मचारी लगातार मुरैना, आगरा, मथुरा और दिल्ली तक महिला के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है. दरअसल, मंगलवार की सुबह ग्वालियर स्टेशन से डाउन ट्रैक पर थोड़ा आगे ही एक महिला का सिर उसके शरीर के कपड़े और कटे हुए हाथ मिले थे. जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और महिला के धड़ को तलाशने के लिए कोशिश शुरू कर दी थी, लेकिन ग्वालियर से लेकर बिरला नगर तक काफी खोजबीन के बाद भी महिला का धड़ नहीं मिला. पन्ना में कारोबारी ने पत्नी की हत्या कर खुदकुशी की, डॉ. की प्रताड़ना से तंग आकर नर्स ने की आत्महत्या.
ग्वालियर स्टेशन पर चलती ट्रेन से फिसला पैसेंजर, आरपीएफ के जवानों ने बचा ली जान
अभी तक नहीं हुई पहचान: आरपीएफ और जीआरपी ने अपने सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप में महिला का फोटो और वीडियो भी डाल दिया है, इसके बावजूद महिला की ना तो अभी तक पहचान हो सकी है और ना ही उसके शरीर का बाकी हिस्सा अभी तक मिला है. जीआरपी को आशंका है कि, महिला ने रेल की पटरी पर बैठकर आत्महत्या की है. उसका धड़ इंजन के आगे लगी जाली में उलझ कर कहीं अलग चला गया है. जबकि ट्रेन की टक्कर से उसके सिर और हाथ कट गए थे जिन्हें जीआरपी ने बरामद करके अस्पताल भिजवा दिया है. जीआरपी की थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने बताया है कि, "डाउन ट्रैक पर आगरा छोर के किनारे एक महिला के सिर और हाथ कटे हुए मिले हैं. उसके धड़ की तलाश के लिए दिल्ली से ग्वालियर तक तलाश की जा रही है. महिला की पहचान के लिए ग्वालियर जिले के सभी थानों को सूचित कर दिया गया है. महिला की पहचान होने के बाद स्थिति काफी हद तक साफ हो सकती है.