ETV Bharat / state

Piyush Goyal on Congress: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कांग्रेस पर तंज, उनके पास न चेहरा बचा और न ही चरित्र, MP में CM चेहरे पर गोलमाल जवाब - gwalior latest news

ग्वालियर में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''उनके पास न तो चेहरा बचा है और न ही चरित्र. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी.

Piyush Goyal statement on Congress
रेलवे मंत्री पीयूष गोयल का कांग्रेस पर तंज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 5:16 PM IST

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल का कांग्रेस पर तंज

ग्वालियर। भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए इसे 'इंडी अलायंस' बताया. उन्होंने कहा कि ''मुझे तो ताज्जुब होता है कि एक तरफ तो चुनाव का माहौल है और उनके नेता विदेश में बैठे हैं.'' वहीं. गोयल ने दावा किया कि एमपी में बीजेपी फिर से सत्ता में वापसी करेगी. पूरे एमपी में जो लोगों का स्नेह पीएम मोदी और सीएम शिवराज को मिल रहा है उसके लिए मैं जनता का आभारी हूं.''

वन नेशन, वन इलेक्शन से डरता है विपक्ष: वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर पीयूष गोयल ने कहा कि ''अलग-अलग चुनाव होने के कारण विकास की धारा रुकती है, इसलिए इस पर चर्चा चल रही है. लेकिन इसमें सभी के विचारों का समावेश किया जाएगा.'' विपक्ष के द्वारा उठाये जा रहे सवालों को लेकर कहा कि ''वन नेशन, वन इलेक्शन से विपक्ष डरता है. न तो उनके पास चेहरा है और न ही चरित्र है. यह विचार कई पार्टियों के नेताओं ने अलग-अलग समय में रखा है. यह विचार लागू होता है तो देश का रुपया, समय कर्मचारियों के काम की बचत होगी.''

एमपी तेजी से विकास कर रहा: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ''एमपी तेजी से विकास कर रहा है. यहां एक अच्छा समन्वय देखने को मिला है. हमारे युवाओं को रोजगार मिले काम मिले इसके लिए पीएम और सीएम ने प्रदेश में बेहतर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि ''डबल इंजन सरकार, लाडली बहना योजना और उज्ज्वला योजना की बहनों को हम साढ़े चार सौ रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे.''

MP में CM चेहरे पर गोलमाल जवाब: जब पत्रकारों ने पूछा कि जैसा कि आप दावा कर रहे हैं कि एमपी में आपकी सरकार रिपीट होगी? तो इसका उन्होंने सीधे की जगह गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ''नेतृत्व तो एमपी में सब मिलकर करते हैं, हम सब देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने में लगे हैं. इस बार का चुनाव इक तरफ भाजपा के पक्ष में है. मध्य प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है मध्य प्रदेश में कमल को पूरा अपना आशीर्वाद देंगे.'' वहीं एमपी में सीएम का चेहरा कौन होगा इस पर भी उन्होंने गोलमाल जवाब दिया.

Also Read:

आतंकियों पर करेंगे सख्त कार्रवाई: जम्मू कश्मीर में सेना और पुलिस के पर हुए हमले और उनकी शहादत पर कहा कि ''सरकार पूरी तरह से उनके साथ है और हम आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और सरकार सख्त कदम उठाएगी. हालांकि चार साल में कश्मीर में पत्थर बाजी की घटनाएं थम गई हैं. फारूक अब्दुल्ला संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति कर रहे हैं.''

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल का कांग्रेस पर तंज

ग्वालियर। भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए इसे 'इंडी अलायंस' बताया. उन्होंने कहा कि ''मुझे तो ताज्जुब होता है कि एक तरफ तो चुनाव का माहौल है और उनके नेता विदेश में बैठे हैं.'' वहीं. गोयल ने दावा किया कि एमपी में बीजेपी फिर से सत्ता में वापसी करेगी. पूरे एमपी में जो लोगों का स्नेह पीएम मोदी और सीएम शिवराज को मिल रहा है उसके लिए मैं जनता का आभारी हूं.''

वन नेशन, वन इलेक्शन से डरता है विपक्ष: वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर पीयूष गोयल ने कहा कि ''अलग-अलग चुनाव होने के कारण विकास की धारा रुकती है, इसलिए इस पर चर्चा चल रही है. लेकिन इसमें सभी के विचारों का समावेश किया जाएगा.'' विपक्ष के द्वारा उठाये जा रहे सवालों को लेकर कहा कि ''वन नेशन, वन इलेक्शन से विपक्ष डरता है. न तो उनके पास चेहरा है और न ही चरित्र है. यह विचार कई पार्टियों के नेताओं ने अलग-अलग समय में रखा है. यह विचार लागू होता है तो देश का रुपया, समय कर्मचारियों के काम की बचत होगी.''

एमपी तेजी से विकास कर रहा: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ''एमपी तेजी से विकास कर रहा है. यहां एक अच्छा समन्वय देखने को मिला है. हमारे युवाओं को रोजगार मिले काम मिले इसके लिए पीएम और सीएम ने प्रदेश में बेहतर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि ''डबल इंजन सरकार, लाडली बहना योजना और उज्ज्वला योजना की बहनों को हम साढ़े चार सौ रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे.''

MP में CM चेहरे पर गोलमाल जवाब: जब पत्रकारों ने पूछा कि जैसा कि आप दावा कर रहे हैं कि एमपी में आपकी सरकार रिपीट होगी? तो इसका उन्होंने सीधे की जगह गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ''नेतृत्व तो एमपी में सब मिलकर करते हैं, हम सब देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने में लगे हैं. इस बार का चुनाव इक तरफ भाजपा के पक्ष में है. मध्य प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है मध्य प्रदेश में कमल को पूरा अपना आशीर्वाद देंगे.'' वहीं एमपी में सीएम का चेहरा कौन होगा इस पर भी उन्होंने गोलमाल जवाब दिया.

Also Read:

आतंकियों पर करेंगे सख्त कार्रवाई: जम्मू कश्मीर में सेना और पुलिस के पर हुए हमले और उनकी शहादत पर कहा कि ''सरकार पूरी तरह से उनके साथ है और हम आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और सरकार सख्त कदम उठाएगी. हालांकि चार साल में कश्मीर में पत्थर बाजी की घटनाएं थम गई हैं. फारूक अब्दुल्ला संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति कर रहे हैं.''

Last Updated : Sep 14, 2023, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.