ETV Bharat / state

ग्वालियर पुलिस ने की कार्रवाई, 45 किलो गांजे के साथ चार आरोपी गिरफ्तार - gwalior latest news

ग्वालियर पुलिस ने दो मामले में कार्रवाई करते हुए करीब 45 किलो गांजा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी गांजे की खेप झांसी से लेकर ग्वालियर खपाने जा रहे थे.

Gwalior Police took action
चार लोगों से 45 किलो गांजा बरामद
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 5:07 PM IST

ग्वालियर। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे की बिक्री परिवहन करने वाले चार आरोपियों के पास से 45 किलो गांजा बरामद किया है. पकड़े गए चारों आरोपी दो अलग-अलग वाहनों में 45 किलो गांजा रखकर ले जा रहे थे. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को रविवार की दरमियानी रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि डबरा की तरफ से ग्वालियर की ओर दो वाहनों में गांजा बड़ी मात्रा में ले जाया जा रहा है. जिसकी सूचना पर एसपी ने तत्काल क्राइम ब्रांच की दो टीमों को कार्रवाई के लिए भेजा. टेकनपुर तिराहे और समूदन पुल के पास पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच ने चेकिंग लगा दी. रात में टेकनपुर तिराहे पर लगी क्राइम ब्रांच ने एक गाड़ी को रोका. जहां कार रुकते ही कार में सवार दो व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया. जिन्हें क्राइम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा.

वहीं कार की तलाशी लेने पर पीछे की सीट के नीचे प्लास्टिक की बोरी में 7 गांजे के पैकेट रखे थे. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शिवप्रताप सिंह राणा निवासी मुरार और दूसरे ने सुनील शर्मा निवासी भितरवार बताया है. बरामद गांजा करीब 21 किलो था. जिसकी कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए है. पुलिस ने एक कार को भी जब्त किया है.

वहीं दूसरे स्थान पर भी पुलिस ने चेकिंग के दौरान आइसर लोडिंग ट्रक को रोककर तलाशी ली. जिसमें 8 पैकेट गांजा मिला. पुलिस ने दोनों सवार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की. जिसमें उन्होंने अपने नाम जोगेंद्र सोनी और हरिओम प्रजापति बताया है.

वहीं बरामद किया गया गांजा 24 किलो है, जिसकी कीमत दो लाख 40 हजार रुपए है. पुलिस ने गांजे और ट्रक को जब्त कर लिया है. ये सभी आरोपी गांजे की खेप झांसी से लेकर ग्वालियर खपाने जा रहे थे. ग्वालियर में किन लोगों को बेचने वाले थे, इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ग्वालियर। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे की बिक्री परिवहन करने वाले चार आरोपियों के पास से 45 किलो गांजा बरामद किया है. पकड़े गए चारों आरोपी दो अलग-अलग वाहनों में 45 किलो गांजा रखकर ले जा रहे थे. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को रविवार की दरमियानी रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि डबरा की तरफ से ग्वालियर की ओर दो वाहनों में गांजा बड़ी मात्रा में ले जाया जा रहा है. जिसकी सूचना पर एसपी ने तत्काल क्राइम ब्रांच की दो टीमों को कार्रवाई के लिए भेजा. टेकनपुर तिराहे और समूदन पुल के पास पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच ने चेकिंग लगा दी. रात में टेकनपुर तिराहे पर लगी क्राइम ब्रांच ने एक गाड़ी को रोका. जहां कार रुकते ही कार में सवार दो व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया. जिन्हें क्राइम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा.

वहीं कार की तलाशी लेने पर पीछे की सीट के नीचे प्लास्टिक की बोरी में 7 गांजे के पैकेट रखे थे. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शिवप्रताप सिंह राणा निवासी मुरार और दूसरे ने सुनील शर्मा निवासी भितरवार बताया है. बरामद गांजा करीब 21 किलो था. जिसकी कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए है. पुलिस ने एक कार को भी जब्त किया है.

वहीं दूसरे स्थान पर भी पुलिस ने चेकिंग के दौरान आइसर लोडिंग ट्रक को रोककर तलाशी ली. जिसमें 8 पैकेट गांजा मिला. पुलिस ने दोनों सवार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की. जिसमें उन्होंने अपने नाम जोगेंद्र सोनी और हरिओम प्रजापति बताया है.

वहीं बरामद किया गया गांजा 24 किलो है, जिसकी कीमत दो लाख 40 हजार रुपए है. पुलिस ने गांजे और ट्रक को जब्त कर लिया है. ये सभी आरोपी गांजे की खेप झांसी से लेकर ग्वालियर खपाने जा रहे थे. ग्वालियर में किन लोगों को बेचने वाले थे, इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.