ग्वालियर। पकड़े गये दोनों तस्कर अंतरराज्यीय गिरोह से संबंधित हो सकते हैं. इनके गिरोह में और कौन-कौन हैं, इसकी जांच की जा रही है. ये लोग हेरोइन कहां से लाते थे और किसे सप्लाई करते थे. इसके संबंध में भी पुलिस पूछताछ की जा रही है. तस्करों के बताये अनुसार जब्त किया गया 370 ग्राम पाउडर हेरोइन है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 से 60 लाख रुपये आंकी गई है.
तस्करों की हिस्ट्री की जांच : हेरोइन ड्रग पहली बार ग्वालियर जिले में पुलिस द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में पकड़ी गई है. दोनों तस्करों के खिलाफ थाना मुरार में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. उनसे हेरोइन के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है. तस्करों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है.
लगातार मिल रही थी पुलिस को सूचना : वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्वालियर जिले में कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में 5 से 7 दिन से लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग मादक पदार्थ की बड़ी खेप को लेकर डील करने वाले हैं.