ग्वालियर। रेत माफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस और खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध रेत से भरे पांच वाहनों को जब्त किया है. माफिया रेत का खनन कर इसे बेचने के लिए जा रहे थे. तभी पुलिस ने दबिश देकर वाहनों को जब्त किया. हालांकि वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे जिनकी तलाश की जा रही है.
- रेत माफिया पर कार्रवाई
झांसी रोड थाना पुलिस को सूचना मिली थी. कि सिंध नदी से अवैध खनन कर रेत को वाहनों से लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर विक्की फैक्ट्री के सामने पुलिस ने वाहनों को रोका. इसी दौरान सभी वाहन चालक मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने वाहनों को जब्त कर थाने में रखा है. पांचों वाहन चालक संजय पाल, गजेंद्र पाल, कमल किशोर बघेल और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.