ग्वालियर। पुलिस ने रक्षाबंधन के त्योहार से पहले शहर के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. पिछले दो महीने में चोरी और गुम हुए 111 मोबाइल तलाश कर पुलिस ने मोबाइल धारकों को सोमवार कंट्रोल रुम बुलाकर मोबाइल लौटाए हैं. मोबाइल वापस पाकर यहां मोबाइल धारकों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने इस तोहफे के लिए पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया. इन मोबाइलों की कीमत 22 लख रुपए से अधिक बताई गई है.
ग्वालियर पुलिस ने ढूंढ निकाले 111 मोबाइल: ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल द्वारा लगातार चोरी हुए और गुम मोबाइल को तलाशने का काम किया जा रहा है. ऐसे में ग्वालियर साइबर सेल द्वारा पिछले दो महीने में गुम और चोरी हुए करीब 111 मोबाइल ढूंढ निकाले गए हैं. पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी राजेश सिंह चंदेल की मौजूदगी में मोबाइल धारकों को बुलाकर पुलिस ने उन्हें उनके मोबाइल वापस किए. एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि "साइबर सेल ने 111 मोबाइल ढूंढे हैं. जिनकी कीमत 22 लाख 18,000 रुपए के करीब है."
ये भी खबरें यहां पढ़ें... |
साइबर सेल पुलिस की तारीफ: एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि "साइबर सेल की पुलिस यह मोबाइल बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों से भी लेकर आई है. जिनमें एप्पल आईफोन से लेकर अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल साइबर सेल द्वारा बरामद किए गए हैं. ज्यादातर मोबाइल मिडिल क्लास लोगों के हैं और उन्हें रक्षाबंधन से पहले पुलिस ने यह बड़ा तोहफा दिया है. इस कार्य में साइबर सेल की टीम ने बहुत अच्छा काम किया है और लोगों को त्योहार से पहले खुशी का मौका मिल सका है. ये सभी मोबाइल महंगे और ब्रांड के हैं."