ग्वालियर। जिले के भितरवार थाना क्षेत्र से 6 महीने पहले लापता हुई दलित युवती ग्वालियर से बरामद हुई है, युवती ने आज अपने परिजनों को फोन कर खुद को बंधक बनाकर रखने की जानकारी दी.
पुलिस ने युवती की शिकायत पर अनवर नाम के लड़के को गिरफ्तार किया है, युवती ने पुलिस को बताया कि अनवर बनियातौर गांव का रहने वाला है, उसने पहले खुद का नाम अनिल बताया और दोस्ती की. एक दिन अनिल ऊर्फ अनवर ने उसे नशीला पदार्थ पिला दिया और फिर अपने साथ ले गया और अलग-अलग जगहों पर अनवर ने उसे रखा और दुष्कर्म किया. युवती का आरोप है कि अनवर के कुछ साथियों ने भी उसके साथ गलत काम किया है, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर भितरवार पुलिस को सौंप दिया है. भितरवार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.