ग्वालियर। शहर के अजयपुर गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे सरकारी अमले के साथ स्थानीय लोगों के विवाद के चलते पुलिस ने तीन महिलाओं सहित आठ लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. पीड़ित कुशवाहा समाज का आरोप है कि प्रशासन ने बिना सूचना दिए उनके निर्माण तोड़े और महिला-पुरुषों के साथ अभद्रता की. मजबूरन स्थानीय लोगों को सरकारी अमले का विरोध करना पड़ा.
आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज
झड़प के दौरान महिलाओं ने पत्थर उठाकर अमले और पुलिस पर हमला किया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की है. फिलहाल, गिरवाई थाना पुलिस ने तीन महिलाओं सहित आठ लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है. वहां माकपा नेता ने कहा कि प्रशासन का यह कृत्य अमानवीय है.
दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, एक की मौत, दर्जनों ग्रामीण घायल
राजस्व निरीक्षक योगेंद्र त्रिपाठी की शिकायत पर हुकुम सिंह, सुल्तान सिंह, रवि कुशवाहा, चंदू कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, शांतिबाई, भारती कुशवाहा और कमला कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. राजस्व अमला पुलिस और मदाखलत अमले के साथ शासकीय जमीन पर बने रास्ते को खुलवाने पहुंचा था, जिस पर हुकुम सिंह और उसके परिवार का कच्चा पक्का निर्माण था. इसी दौरान हुकुम सिंह के परिजनों और राजस्व अधिकारियों के बीच विवाद हो गया. दोनों तरफ से मारपीट हुई है, लेकिन पुलिस ने सिर्फ कुशवाहा परिवार के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है.