ग्वालियर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है. वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े आरोपियों से उनके द्वारा शहर के आसपास के क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है.
शहर में 6 से ज्यादा चोरियों की वारदातों के बाद पुलिस के संपर्क सूत्रों को एक्टिव किया गया था. जिसके बाद मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक चोर गैंग के तीन सदस्य माल बेचने की फिराक में जलालपुर रोड सीएनजी पेट्रोल पंप होते हुए मुरैना की तरफ जाने वाले हैं. वहीं मुखबिर की सूचना के आधार पर हजीरा थाना और घोड़ा पुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने जलालपुर रोड सीएनजी पेट्रोल पंप पर घेराबंदी कर 3 शातिर चोरों को धर दबोचा.
पकड़े गए आरोपियों में चमूना जाटव, मनजीत जाटव और रवि पटेल शामिल हैं. आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से मोटरसाइकिल और सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं. जिसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों द्वारा माधोगंज, थाटीपुर, बहोड़ापुर थाना सहित शहर के आधा दर्जन से ज्यादा हुई चोरियों करना कबूल किया है. फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है.