ग्वालियर। शाम ढलते ही शहर की सड़कों पर यातायात नियमों का मजाक उड़ाने वाले वाहन चालकों और मनचलों के खिलाफ ग्वालियर में यूनिवर्सिटी थाना पुलिस द्वारा देर रात तक कार्रवाई की गई. लेडी सिंघम के नाम से मशहूर इलाके की सीएसपी हिना खान के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई. इस कार्रवाई के बाद यातायात के नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दर्जनों वाहन चालकों को पकड़ा और उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की. इसके साथ ही तेज होटल और साइलेंसर लगे बुलेट वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया.
ट्रैफिक नियमों का मजाक बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई: कोचिंग सेंटर, गर्ल्स हॉस्टल और तमाम शिक्षण संस्थानों वाले ग्वालियर के यूनिवर्सिटी इलाके में एक और जहां ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर शाम ढलते ही यहां वाहन चालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन शुरू कर दिया जाता है. सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन देखने को मिलते हैं. वे तरह-तरह के हूटर और आवाजें करने वाले साइलेंसरों से तेज आवाजें निकालकर राहगीरों को भयभीत कर देते हैं. ऐसे में यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी, मिलेनियम प्लाजा, सिटी सेंटर और यूनिवर्सिटी चौराहा इलाके में यातायात के नियमों का उल्लंघन कर कानून का माखौल उड़ाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ शिकायतें आम हैं.
कई वाहनों को किया जब्त: इन्हीं के चलते देर रात यूनिवर्सिटी सर्कल की सीएसपी हिना खान ने गोविंदपुरी इलाके में असमाजिक तत्वों के साथ ही ट्रैफिक नियमों का मजाक उड़ाने वाले वाहन चालकों की खैर खबर ली. उन्होंने गोविंदपुरी चौराहे से मिलेनियम प्लाजा तक तेज रफ्तार में वाहन दौड़ने वाले वाहन चालकों और तेज साइलेंसर के साथ बुलेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की. सीएसपी हिना खान ने तकरीबन एक दर्जन से अधिक वाहनों को पकड़ कर थाने भी पहुंचाया. पुलिस की इस कार्रवाई से यहां हड़कंप भी देखने को मिला.