ग्वालियर। कार में बैठकर आधी रात शराब पीने एवं गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की सख्ती बढ़ रही है. पुलिस ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को कई लोगों पर कार्रवाई की है. यह युवक अपनी गाड़ी में बैठ कर रात के अंधेरे में शराब पी रहे थे. कुछ लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में पकड़ा गया है. पुलिस ने यह पूरी कार्रवाई पांच टीमें बनाकर शहर के सिटी सेंटर फूलबाग हजीरा और मुरार इलाके में यह कार्रवाई की है.
लाइसेंस किए जाएंगे रद्द: पुलिस का कहना है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. बावजूद इसके लोग संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसलिए पुलिस ने अब सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. एसपी अमित सांघी का कहना है कि, यदि कोई 2 बार लगातार शराब पीकर गाड़ी चलाता हुआ अथवा सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन करता हुआ पकड़ा गया तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी परिवहन विभाग को लिखकर निरस्त कराया जाएगा. सबसे ज्यादा मंगलवार की आधी रात को सिटी सेंटर क्षेत्र में शराब के शौकीनों को पुलिस ने पकड़ा है. एसपी के निर्देश पर पुलिस की पांच टीमों ने यह करवाई शहर के अलग-अलग हिस्सों में की है. इसमें लश्कर मुरार और ग्वालियर का क्षेत्र शामिल है.
देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन को पीटने वाला दारोगा सस्पेंड
परिवार के लोगों को बताया: पकड़े गए युवकों पर ना सिर्फ चालान की कार्रवाई की गई है. बल्कि उनके परिवार के लोगों को भी घटना से अवगत कराया गया है. पकड़े गए लोगों को भविष्य में इस तरह की गतिविधियों से बचने की भी सलाह दी गई है. पुलिस के मुताबिक आने वाले दिनों में यह कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी. दिनों दिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के पीछे कई मर्तबा शराब का सेवन पाया गया है. इसलिए पुलिस चालान की कार्रवाई के साथ ही आपराधिक प्रकरण भी दर्ज करेगी. चंबल क्षेत्र में हर साल सड़क दुर्घटना में डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों की मौत होती है. सर्दियों में यह घटनाएं ज्यादा बढ़ जाती हैं. इसके पीछे बताया जा रहा है कि, सर्दियों में शराब का सेवन ज्यादा किया जाता है. पीकर गाड़ी चलाने से घटना में भी इजाफा होता है.