ETV Bharat / state

इनामी डकैत के घर नहीं पहुंची JCB, पुलिस जवानों ने हाथ से ढहाया मकान, 15 बीघा जमीन कराई मुक्त - gwalior News In Hindi

ग्वालियर पुलिस ने फिर एक बार बड़ी कार्रवाई की है. 30 हजार का फरार इनामी डकैत राम सहाय गुर्जर का मकान पुलिस ने जमींदोज कर दिया है. बताया गया कि, जंगल में JCB नहीं पहुंचपाने के कारण पुलिस जवानों ने हाथ और हथौड़े से पूरा मकान चंद घंटों में ढहा दिया है.

gwalior illegal house Zamindoj
ग्वालियर इनामी डकैत का घर जमींदोज
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 9:59 AM IST

ग्वालियर इनामी डकैत का घर जमींदोज

ग्वालियर। अपहरण और बलात्कार के आरोप में फरार कुख्यात बदमाश रामसहाय गुर्जर के सिकरावली गांव में स्थित मकान को पुलिस और प्रशासन के लोगों ने जमींदोज कर दिया. उसके कब्जे से करीब 15 बीघा सरकारी जमीन भी मुक्त कराई गई है. खास बात यह है कि रामसहाय का गांव सिकरावली पथरीले और जंगली इलाके में स्थित है. इसलिए पुलिस को वहां पहुंचने के लिए जेसीबी या अन्य मशीनें ले जाने में दिक्कतें पेश आई.

3 ग्रामीणों का हुआ था अपहरण: पुलिसकर्मियों ने खुद ही इस मकान पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की. बताया गया है कि, यह मकान सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के बनाया गया था. उल्लेखनीय है कि, भंवरपुरा का यह गांव ग्वालियर और मुरैना जिले की सीमा पर स्थित है. यहां कई किलोमीटर तक जंगली इलाका स्थित है. यह अपराधियों के लिए मुफीद माना जाता है. रामसहाय गुर्जर के खिलाफ बीते साल में गांव की ही एक नाबालिग लड़की के अपहरण एवं बलात्कार का आरोप है. हाल ही में रामसहाय का नाम उस समय सुर्खियों में आया था. जब श्योपुर जिले के विजय पुर थाना क्षेत्र से 3 ग्रामीणों का अपहरण हुआ था.

7 साल की मासूम को अगवा करने की कोशिश की थी, अब 5 साल रहना होगा सलाखों के पीछे, डेढ़ साल में ही आया फैसला

आरोपी पर घोषित था ईनाम: इस मामले में श्योपुर जिले की पुलिस से रामसहाय की गिरफ्तारी के ऊपर 30,000 रुपए का इनाम भी घोषित है. उसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भंवरपुरा थाना क्षेत्र के सिकरावली गांव में स्थित मकान पर पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी मंगलवार दोपहर को पहुंचे थे. खास बात यह थी कि पुलिसकर्मियों ने खुद ही रामसहाय के मकान को गैती और सब्बल की मदद से गिराया. हालांकि मकान पर कोई भी परिवार का सदस्य नहीं मिला है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि रामसहाय आसपास की 15 बीघा से ज्यादा जमीन पर भी काबिज था. उसे भी प्रशासन की टीम ने अवैध कब्जे से मुक्त कराया है.

ग्वालियर इनामी डकैत का घर जमींदोज

ग्वालियर। अपहरण और बलात्कार के आरोप में फरार कुख्यात बदमाश रामसहाय गुर्जर के सिकरावली गांव में स्थित मकान को पुलिस और प्रशासन के लोगों ने जमींदोज कर दिया. उसके कब्जे से करीब 15 बीघा सरकारी जमीन भी मुक्त कराई गई है. खास बात यह है कि रामसहाय का गांव सिकरावली पथरीले और जंगली इलाके में स्थित है. इसलिए पुलिस को वहां पहुंचने के लिए जेसीबी या अन्य मशीनें ले जाने में दिक्कतें पेश आई.

3 ग्रामीणों का हुआ था अपहरण: पुलिसकर्मियों ने खुद ही इस मकान पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की. बताया गया है कि, यह मकान सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के बनाया गया था. उल्लेखनीय है कि, भंवरपुरा का यह गांव ग्वालियर और मुरैना जिले की सीमा पर स्थित है. यहां कई किलोमीटर तक जंगली इलाका स्थित है. यह अपराधियों के लिए मुफीद माना जाता है. रामसहाय गुर्जर के खिलाफ बीते साल में गांव की ही एक नाबालिग लड़की के अपहरण एवं बलात्कार का आरोप है. हाल ही में रामसहाय का नाम उस समय सुर्खियों में आया था. जब श्योपुर जिले के विजय पुर थाना क्षेत्र से 3 ग्रामीणों का अपहरण हुआ था.

7 साल की मासूम को अगवा करने की कोशिश की थी, अब 5 साल रहना होगा सलाखों के पीछे, डेढ़ साल में ही आया फैसला

आरोपी पर घोषित था ईनाम: इस मामले में श्योपुर जिले की पुलिस से रामसहाय की गिरफ्तारी के ऊपर 30,000 रुपए का इनाम भी घोषित है. उसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भंवरपुरा थाना क्षेत्र के सिकरावली गांव में स्थित मकान पर पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी मंगलवार दोपहर को पहुंचे थे. खास बात यह थी कि पुलिसकर्मियों ने खुद ही रामसहाय के मकान को गैती और सब्बल की मदद से गिराया. हालांकि मकान पर कोई भी परिवार का सदस्य नहीं मिला है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि रामसहाय आसपास की 15 बीघा से ज्यादा जमीन पर भी काबिज था. उसे भी प्रशासन की टीम ने अवैध कब्जे से मुक्त कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.