ग्वालियर। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को पुलिस जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर मंगलवार को ग्वालियर लाई. बाबा श्याम उर्फ प्रदीप शुक्ला के नाम का यह बदमाश लोगों को फोन पर धमकी देता था और दहशत फैलाने के लिए फरियादी पक्ष के घर या संस्थान में फायरिंग भी करवाता था. इसे पिछले दिनों जयपुर की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था. इसके पैर में गोली लगी थी. बाबा श्याम उर्फ प्रदीप शुक्ला मूलतः आगरा जिले के बाह थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव का रहने वाला है.
वीडियो कॉल करके 25 लाख मांगे: प्रदीप शुक्ला खुद को गैंगस्टर लॉरेंस गिरोह से जुड़ा बताता है एवं लोगों को फोन पर धमकाता है. जो लोग इसकी धमकी में आ जाते हैं, वह गिरोह के पास पैसा पहुंचा देते हैं. दरअसल, पिछले साल अक्टूबर में ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी को बाबा श्याम नाम से वीडियो कॉल आई थी. जिसमें आरोपी बाबा उर्फ प्रदीप शुक्ला ने कारोबारी को धमकाया था कि वह उसे 25 लाख रुपए फिरौती दे. अन्यथा उसकी जान ले ली जाएगी. इससे घबराया हुआ कारोबारी पुलिस के पास पहुंचा था और उसने फोन की रिकॉर्डिंग और अन्य दस्तावेज पुलिस को मुहैया कराए.
स्थानीय बदमाशों की पड़ताल : ग्वालियर की हजीरा पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. बाद में पता चला कि बाबा श्याम नाम का आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है और उसी के नाम पर लोगों को धमकाता है. पुलिस ने उसके धमकाने का वीडियो भी शेयर किया था. लॉरेंस बिश्नोई की तरह ही प्रदीप शुक्ला अमर शहीद भगत सिंह के फोटो लगी टी शर्ट पहनता है. पुलिस के पास जो प्रदीप शुक्ला का वीडियो पहुंचा था, उसमें वह लंबे बालों के साथ नजर आ रहा है. उसे जयपुर से न्यायालय की अनुमति के बाद यहां पूछताछ के मकसद से लाया गया है.
ये खबरें भी पढ़ें ... |
3 दिन के रिमांड पर : कोर्ट में पेश करने के बाद उसे 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है. यहां कारोबारी को फिरौती देने और उसके घर फायरिंग करने के मामले में अब उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस को उम्मीद है कि इस गैंग में स्थानीय स्तर पर भी और लोग भी जुड़े होंगे. उनके बारे में पुलिस को जानकारी हासिल करनी है. सीएसपी रवि भदौरिया का इस मामले में कहना है कि अभी पूछताछ जारी है.