ETV Bharat / state

राजपति कुशवाहा की हत्या के बाद सड़क पर ओबीसी महासभा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का फूंका पुतला

सतना में मजदूर राजपति कुशवाहा की निर्मम हत्या को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ग्वालिर में मंगलवार को कुशवाहा समाज और ओबीसी महासभा ने प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का पुतला फूंका और उन्हें नैतिकता के आधार पर गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर..

गृहमंत्री का जलाया पुतला
गृहमंत्री का जलाया पुतला
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 5:32 PM IST

ग्वालियर। सतना जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए मजदूर राजपति कुशवाहा की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को शहर में भी कुशवाहा समाज और ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का पुतला फूंका और नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा.

ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि फर्नीचर की दुकान पर मजदूरी करने वाला राजपति कुशवाहा अपने परिवार का अकेला भरण पोषण करने वाला युवक था. फर्नीचर कारोबारी की शिकायत पर चोरी के मामले में पुलिस ने उसे घर से उठाया था और थाने ले जाकर उसे गोली मार दी गई.

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आनन-फानन में टीआई उसे अस्पताल भी ले गया, इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया था. लिहाजा घटना को दबाने की पूरी कोशिश की गई. मामले में मृतक की मां और बहन को दूसरे दिन भी घटना की जानकारी नहीं दी गई. इतना ही नहीं उन पर भी पुलिस ने लाठियां बरसायीं.

कुशवाहा समाज का कहना है कि विक्रम पाठक पर हत्या का मामला दर्ज नहीं किया गया है, समाज के लोगों ने मांग की है कि उस पर जल्द से जल्द हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए, क्योंकि शराब के नशे में उसने अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय फूलबाग चौराहे पर कुशवाहा और ओबीसी महासभा ने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला जलाया और उनसे इस्तीफा मांगा.

ग्वालियर। सतना जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए मजदूर राजपति कुशवाहा की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को शहर में भी कुशवाहा समाज और ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का पुतला फूंका और नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा.

ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि फर्नीचर की दुकान पर मजदूरी करने वाला राजपति कुशवाहा अपने परिवार का अकेला भरण पोषण करने वाला युवक था. फर्नीचर कारोबारी की शिकायत पर चोरी के मामले में पुलिस ने उसे घर से उठाया था और थाने ले जाकर उसे गोली मार दी गई.

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आनन-फानन में टीआई उसे अस्पताल भी ले गया, इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया था. लिहाजा घटना को दबाने की पूरी कोशिश की गई. मामले में मृतक की मां और बहन को दूसरे दिन भी घटना की जानकारी नहीं दी गई. इतना ही नहीं उन पर भी पुलिस ने लाठियां बरसायीं.

कुशवाहा समाज का कहना है कि विक्रम पाठक पर हत्या का मामला दर्ज नहीं किया गया है, समाज के लोगों ने मांग की है कि उस पर जल्द से जल्द हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए, क्योंकि शराब के नशे में उसने अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय फूलबाग चौराहे पर कुशवाहा और ओबीसी महासभा ने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला जलाया और उनसे इस्तीफा मांगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.