ETV Bharat / state

ऐसा क्या हुआ कि शादी से एक दिन पहले युवक ने मौत को गले लगाया, परिजन सदमे में - मोबाइल कॉल डिटेल्स देखेगी पुलिस

ग्वालियर जिले के भितरवार थाना इलाके में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. उसकी एक दिन बाद शादी थी. इससे पहले ही उसने ये आत्मघाती कदम उठाया. अभी सुसाइड के कारण का पता नहीं चला है.

सुसाइड के कारण का पता नहीं
शादी से एक दिन पहले युवक ने मौत को लगाया गले
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 4:33 PM IST

ग्वालियर। मृतक युवक भितरवार थाना क्षेत्र के डोंगरपुर ग्राम का निवासी था. आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं कि इस घटना के पीछे क्या वजह हो सकती है. क्या युवक किसी तनाव में चल रहा था. या फिर शादी को लेकर वह नाखुश था.

खेत में मिला शव : पुलिस के अनुसार भितरवार थाना क्षेत्र के गोहिंदा पेट्रोल पंप के पास कुछ ग्रामीण खेत पर काम करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने खेत में पेड़ के पास युवक का शव देखा. उसके बाद ग्रामीणों ने कुछ लोगों को मौके पर बुलाया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी. कुछ देर बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक युवक की पहचान ग्रामीणों से कराई गई. मृतक युवक भितरवार थाना क्षेत्र के डोंगरपुर ग्राम का निवासी निकला. बताया जा रहा है कि मृतक युवक की कल शादी थी.

ALSO READ:

मोबाइल कॉल डिटेल्स देखेगी पुलिस : शादी से एक दिन पहले सुसाइड करने से ग्रामीणों में शोक की लहर फैल गई. सभी इसी बात पर चर्चा कर रहे हैं कि उसने ये कदम क्यों उठाया. भितरवार थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान ने बताया है कि सोमवार सुबह युवक का शव मिला है. बताया जा रहा है कि रविवार देर रात उसने सुसाइड किया. पुलिस अब सुसाइड के कारण की जांच में जुटी है. मृतक के दोस्तों से भी पुलिस जल्द बयान लेगी. इसके साथ ही युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स भी निकाली जाएगी.

ग्वालियर। मृतक युवक भितरवार थाना क्षेत्र के डोंगरपुर ग्राम का निवासी था. आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं कि इस घटना के पीछे क्या वजह हो सकती है. क्या युवक किसी तनाव में चल रहा था. या फिर शादी को लेकर वह नाखुश था.

खेत में मिला शव : पुलिस के अनुसार भितरवार थाना क्षेत्र के गोहिंदा पेट्रोल पंप के पास कुछ ग्रामीण खेत पर काम करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने खेत में पेड़ के पास युवक का शव देखा. उसके बाद ग्रामीणों ने कुछ लोगों को मौके पर बुलाया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी. कुछ देर बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक युवक की पहचान ग्रामीणों से कराई गई. मृतक युवक भितरवार थाना क्षेत्र के डोंगरपुर ग्राम का निवासी निकला. बताया जा रहा है कि मृतक युवक की कल शादी थी.

ALSO READ:

मोबाइल कॉल डिटेल्स देखेगी पुलिस : शादी से एक दिन पहले सुसाइड करने से ग्रामीणों में शोक की लहर फैल गई. सभी इसी बात पर चर्चा कर रहे हैं कि उसने ये कदम क्यों उठाया. भितरवार थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान ने बताया है कि सोमवार सुबह युवक का शव मिला है. बताया जा रहा है कि रविवार देर रात उसने सुसाइड किया. पुलिस अब सुसाइड के कारण की जांच में जुटी है. मृतक के दोस्तों से भी पुलिस जल्द बयान लेगी. इसके साथ ही युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स भी निकाली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.