ग्वालियर। विश्वकर्मा जयंती के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनको बधाई दी. उन्होंने कहा- "प्रधानमंत्री जी का आज जन्मदिवस है. हृदय की गहराइयों से हम सब और देश की संपूर्ण जनता उनके उज्जवल जीवन और स्वस्थ जीवन के लिए कामना करती है. जिस प्रधानमंत्री ने इस देश का वर्चस्व विश्व के पटल पर उभारा, हम सब गौरांवित हैं. नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश विकास और प्रगति के पथ पर विश्व स्तर पर अग्रसर हो रहा है. उनके जन्मदिन पर बधाई स्वीकार करने के बदले वह सदैव देश की जनता को कुछ न कुछ सौगात देते हैं. आज हमारे महान भगवान विश्वकर्मा जी के वंशज विश्वकर्मा समाज को 13 हजार करोड़ रुपए की केंद्र सरकार की योजना की सौगात दी है."
-
दृढ़ व्यक्तित्व के धनी, अपार ऊर्जा के स्त्रोत, नव विचारधारा के संवधर्क, प्रभावशाली कार्य साधक, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की अनेक शुभकामनाएं।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरी कामना है कि आपके द्वारा किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का यह अभियान यूँ ही आपके नेतृत्व में निरंतर आगे… pic.twitter.com/YCOCVWQV8U
">दृढ़ व्यक्तित्व के धनी, अपार ऊर्जा के स्त्रोत, नव विचारधारा के संवधर्क, प्रभावशाली कार्य साधक, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की अनेक शुभकामनाएं।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 17, 2023
मेरी कामना है कि आपके द्वारा किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का यह अभियान यूँ ही आपके नेतृत्व में निरंतर आगे… pic.twitter.com/YCOCVWQV8Uदृढ़ व्यक्तित्व के धनी, अपार ऊर्जा के स्त्रोत, नव विचारधारा के संवधर्क, प्रभावशाली कार्य साधक, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की अनेक शुभकामनाएं।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 17, 2023
मेरी कामना है कि आपके द्वारा किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का यह अभियान यूँ ही आपके नेतृत्व में निरंतर आगे… pic.twitter.com/YCOCVWQV8U
उन्होंने कहा- "जिस वर्ग को पिछले 75 सालों में कोई महत्व नहीं दिया गया. कोई प्रोत्साहन नहीं दिया गया. उस वर्ग को भारत के पटल पर नहीं लेकिन विश्व पटल पर उजागर करने इतनी अहम महत्वपूर्ण और विशाल योजना प्रधानमंत्री जी लेकर आए है. हृदय की गहराइयों से मैं विश्वकर्मा समाज की तरफ से उनको तहे दिल से धन्यवाद अर्पित करना चाहता हूं और इस योजना के तहत हमारे महान शिल्पकार हमारे दर्जी हमारे एक-एक कार्य करने वाले हुनर की क्षमता रखने वाले एक-एक युवा एक युवती को एक नया प्रोत्साहन मिलेगा और इसके आधार पर संपूर्ण देश आगे बढ़ पाएगा इसका मुझे पूर्ण आशा और विश्वास है"
ये भी पढ़ें... |
INDIA गठबंधन पर भी साधा निशाना: इसके अलावा उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने भोपाल में इंडिया गठबंधन की बैठक कैंसिल को लेकर कहा- "अब दूसरे दलों की जो योजना है, उस पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन शायद आई (डॉट इन डॉट आई डॉट डी डॉट ए) घमंडिया गठबंधन ने सनातन धर्म नष्ट करने वाले गठबंधन ने, भ्रष्टाचार व्यापक रूप से पूरे देश में फैलाने वाले गठबंधन ने, तुष्टीकरण के गठबंधन ने, परिवारवाद के गठबंधन ने यह आभास कर लिया की जनता का आक्रोश उनके प्रति व्यापक है. शायद इसीलिए यह कार्यक्रम उन्होंने निरस्त किया. देर आए पर दुरस्त आए. भगवान ने सद्बुद्धि उन्हें पूर्ण रूप से दिलवाई और आने वाले दिनों में भी जनता का आक्रोश (आई डॉट इन डॉट डी डॉट आई डॉट ए) गठबंधन के प्रति होगा. इस गठबंधन ने यह ठान लिया है की बापू महात्मा गांधी के सनातन धर्म को समाप्त करने वाले और जिस गठबंधन का यह संकल्प होगा उस गठबंधन को समाप्त करने का कार्य देश की 140 करोड़ जनता तय करेगी"
एंकर्स का बहिष्कार करने पर भी बोले सिंधिया: वहीं, कुछ चैनल मीडिया के एंकरों का विरोध किए जाने को लेकर कहा- "प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के साथ ऐसा खिलवाड़ करना, ऐसा भेदभाव करना संविधान के निर्माता के प्रति ऐसी अभद्र भावना रखना, यह कांग्रेस पार्टी के डीएनए में है. जिस कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर को चुनाव में हरा दिया, जिस कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर को चुनाव हराने वाले व्यक्ति को पद्म श्री दी, जिस कांग्रेस पार्टी ने आज प्रचार तंत्र के चौथे स्तंभ के साथ ये सौतेला व्यवहार किया, संविधान नष्ट करने वाले बार-बार कोई है, तो वह कांग्रेस पार्टी है."