ETV Bharat / state

सिंधिया को विश्वास-विश्व पर्यटन स्थलों में शामिल होगा कूनो, कहा-चीतों को रास आ रहा माहौल - ग्वालियर सिंधिया बैठक

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को ग्वालियर पहुंचे. उन्होंने यहां कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में शहर के कायाकल्प को लेकर चर्चा की गई. सिंधिया ने अधिकारियों को सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए.

scindia expressed confidence
सिंधिया ने ली बैठक
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 11:35 AM IST

Updated : Feb 20, 2023, 12:33 PM IST

सिंधिया ने ली बैठक

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को ग्वालियर में रहे. दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे सिंधिया एयरपोर्ट से सीधे कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गए. यहां उन्होंने आला अधिकारियों के साथ बैठक में शहर को लेकर चर्चा की. सुरक्षा, नागरिक सुविधा, यातायात और पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इस दौरान ग्वालियर को वैश्विक स्तर का शहर बनाने को लेकर रोड मैप भी डिस्कस किया गया.

Jyotiraditya Scindia Visit Gwalior: जयपुर की तर्ज पर ग्वालियर का विकास, चौराहों का होगा कायाकल्प

प्रधानमंत्री मोदी की दूरगामी सोच का परिणाम : इससे पहले मीडिया से चर्चा में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कूनो पालपुर चंबल सेंचुरी के विश्वस्तरीय पर्यटन क्षेत्रों में शामिल होने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा, 'कूनो में कुछ ही महीनों में 20 चीते लाए जा चुके हैं. इन चीतों को यहां का माहौल रास आ रहा है. भविष्य में इनकी संख्या में बढ़ोतरी भी होगी. इस वजह से कूनो सेंचुरी आने वाले समय में देश ही नहीं बल्कि विश्व के पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा क्षेत्र होगा.' उन्होंने कूनो अभ्यारण में चीतों की बढ़ती संख्या को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच का परिणाम बताया.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी ने बेटे महाआर्यमन के साथ किए बाबा महाकाल के दर्शन

शिंदे गुट की जीत पर खुशी जताई : सिंधिया ने चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न तीर कमान आवंटित करने पर खुशी भी जताई. उन्होंने कहा, 'अब महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी मिलकर विकास की नई इबारत लिखेंगे. मैं महाराष्ट्र की दो लोकसभा सीटों पर प्रभारी हूं इसलिए हर महीने वहां जाना हो रहा है. मुझे पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मिलकर महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. वे शिवसेना संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के सपनों को पूरा करेंगे. अब केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार के कारण महाराष्ट्र के विकास कार्यों में भी तेजी आएगी.'

सिंधिया ने ली बैठक

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को ग्वालियर में रहे. दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे सिंधिया एयरपोर्ट से सीधे कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गए. यहां उन्होंने आला अधिकारियों के साथ बैठक में शहर को लेकर चर्चा की. सुरक्षा, नागरिक सुविधा, यातायात और पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इस दौरान ग्वालियर को वैश्विक स्तर का शहर बनाने को लेकर रोड मैप भी डिस्कस किया गया.

Jyotiraditya Scindia Visit Gwalior: जयपुर की तर्ज पर ग्वालियर का विकास, चौराहों का होगा कायाकल्प

प्रधानमंत्री मोदी की दूरगामी सोच का परिणाम : इससे पहले मीडिया से चर्चा में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कूनो पालपुर चंबल सेंचुरी के विश्वस्तरीय पर्यटन क्षेत्रों में शामिल होने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा, 'कूनो में कुछ ही महीनों में 20 चीते लाए जा चुके हैं. इन चीतों को यहां का माहौल रास आ रहा है. भविष्य में इनकी संख्या में बढ़ोतरी भी होगी. इस वजह से कूनो सेंचुरी आने वाले समय में देश ही नहीं बल्कि विश्व के पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा क्षेत्र होगा.' उन्होंने कूनो अभ्यारण में चीतों की बढ़ती संख्या को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच का परिणाम बताया.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी ने बेटे महाआर्यमन के साथ किए बाबा महाकाल के दर्शन

शिंदे गुट की जीत पर खुशी जताई : सिंधिया ने चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न तीर कमान आवंटित करने पर खुशी भी जताई. उन्होंने कहा, 'अब महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी मिलकर विकास की नई इबारत लिखेंगे. मैं महाराष्ट्र की दो लोकसभा सीटों पर प्रभारी हूं इसलिए हर महीने वहां जाना हो रहा है. मुझे पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मिलकर महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. वे शिवसेना संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के सपनों को पूरा करेंगे. अब केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार के कारण महाराष्ट्र के विकास कार्यों में भी तेजी आएगी.'

Last Updated : Feb 20, 2023, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.