ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आज चुनावी तारीखों की ऐलान के साथ बीजेपी ने अपनी उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में मध्य प्रदेश सरकार के उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह को फिर ग्वालियर ग्रामीण से उम्मीदवार बनाया है. टिकट मिलने के बाद मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने पार्टी नेतृत्व और जनता के भरोसे का आभार जगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जिसमें टिकट मांगने की जरूरत नहीं है. यहां जनता का विश्वास और काम बोलता है.
कार्यकर्ताओं का जताया आभार: इसके साथ ही मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि यह मेरी मेहनत नहीं है, बल्कि कार्यकर्ताओं का अथक प्रयास और भरोसा है. ग्वालियर में उद्यान की के क्षेत्र में कई ऐसी सौगात हम जनता के लिए लाए, जो प्रदेश में पहली बार है.
इसके अलावा उन्होंने कहा है,"जनता के लिए कई ऐसी सौगातें हैं, जो अभी भी बची हुई हैं. चुनाव के बाद हम इन्हें आगे तक ले जाएंगे."
ये भी पढ़ें... |
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस ने अभी टिकट फाइनल नहीं किया है. कांग्रेस किसी टिकट देगी, यह उनका मामला है. पूरी उम्मीद और प्रयास है कि मेरे साथ मेरे ग्वालियर ग्रामीण की जनता है. मेरा प्रयास ग्वालियर ग्रामीण की जनता को नई-नई सो बातें देना है और अबकी बार से बड़ी-बड़ी सौगात लेकर जनता के बीच में जाएंगे."