ETV Bharat / state

Gwalior News: मैनेजमेंट कॉलेज का छात्र अचानक गायब, पिता ने साथी छात्रों और महिला वार्डन पर लगाया बंधक बनाने का आरोप

ग्वालियर के प्रेस्टीज कॉलेज से गायब हुआ छात्र 22 दिन बाद भी नहीं मिला है. इसको लेकर ग्वालियर खंडपीठ ने सरकार से रिपोर्ट तलब की है. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हॉस्टल के प्रभारी राजवीर सिंह ने गोला का मंदिर थाने में दर्ज कराई है. पुलिस जांच में जुटी है.

Prestige College and Gwalior Bench High Court
प्रेस्टीज कॉलेज और ग्वालियर खंडपीठ हाई कोर्ट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 10:02 AM IST

ग्वालियर के प्रेस्टीज कॉलेज से छात्र गायब

ग्वालियर। हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने 22 दिन से गायब प्रेस्टीज कॉलेज के छात्र के मामले में सरकार से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला हर्ष कुमार प्रेस्टीज कॉलेज में पढ़ता है और यहीं के हॉस्टल में रहता है. 9 अगस्त को अचानक हर्ष कुमार हॉस्टल से गायब हो गया. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हॉस्टल के प्रभारी राजवीर सिंह ने गोला का मंदिर थाने में दर्ज कराई. छात्र के पिता संदीप सिंह ने हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है.

जानिए क्या है मामला: संदीप सिंह ने कहा है कि ''उनका बेटा वोट भिण्ड रोड पर स्थित प्रेस्टीज कॉलेज में पढ़ता है. उसके साथ पढ़ने वाले अनुराग सिंह, शानू ठाकुर, रक्षित शर्मा एवं गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन इंदिरा शर्मा ने उनके बेटे हर्ष कुमार को अवैध रूप से बंधक बनाकर रखा हुआ है. इन लोगों के पास से उसका मोबाइल भी बरामद हुआ है. इसलिए हर्ष कुमार के बारे में इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ की जाएगी तो इस मामले का खुलासा हो सकता है. खास बात यह है कि हॉस्टल की वार्डन इंदिरा शर्मा के पति रवि रंजन आईएएस हैं. इस विवाद के पीछे पैसों के लेनदेन की भी बात सामने आई है. याचिका में छात्र के पिता संदीप सिंह ने कहा है कि "एक छात्र रक्षित शर्मा ने उनके बेटे हर्ष कुमार से 24 मार्च 2022 से 15 नवंबर 2022 के बीच में 12 लाख रुपए उधार लिए थे. पैसे लौटाने के संबंध में रक्षित ने दिसंबर 2022 तक भरोसा दिया था कि वह दिसंबर तक पैसे लौटा देगा. इसके बाद भी हर्ष कुमार को पैसे वापस नहीं मिले."

यहां पढ़ें...

पिता ने लगाए आरोप: 9 अगस्त को हॉस्टल के वार्डन ने हर्ष कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस मामले में सुनवाई करते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश शुक्ला को निर्देशित किया है कि वह सरकार की ओर से इस बारे में स्टेटस रिपोर्ट पेश करें. अब 4 सप्ताह बाद इस मामले की सुनवाई होगी. पिता का कहना है कि "हर्ष कुमार को इन्हीं लोगों ने बंधक बनाकर रखा हुआ है. जिससे उसके पैसे नहीं लौटाने पड़ें. इनमें अनुराग सिंह नामक छात्र भी यूपी के फिरोजाबाद का ही रहने वाला बताया गया है. रक्षित शर्मा तथा गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन इंदिरा शर्मा आपस में रिश्तेदार भी बताए गए हैं."

ग्वालियर के प्रेस्टीज कॉलेज से छात्र गायब

ग्वालियर। हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने 22 दिन से गायब प्रेस्टीज कॉलेज के छात्र के मामले में सरकार से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला हर्ष कुमार प्रेस्टीज कॉलेज में पढ़ता है और यहीं के हॉस्टल में रहता है. 9 अगस्त को अचानक हर्ष कुमार हॉस्टल से गायब हो गया. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हॉस्टल के प्रभारी राजवीर सिंह ने गोला का मंदिर थाने में दर्ज कराई. छात्र के पिता संदीप सिंह ने हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है.

जानिए क्या है मामला: संदीप सिंह ने कहा है कि ''उनका बेटा वोट भिण्ड रोड पर स्थित प्रेस्टीज कॉलेज में पढ़ता है. उसके साथ पढ़ने वाले अनुराग सिंह, शानू ठाकुर, रक्षित शर्मा एवं गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन इंदिरा शर्मा ने उनके बेटे हर्ष कुमार को अवैध रूप से बंधक बनाकर रखा हुआ है. इन लोगों के पास से उसका मोबाइल भी बरामद हुआ है. इसलिए हर्ष कुमार के बारे में इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ की जाएगी तो इस मामले का खुलासा हो सकता है. खास बात यह है कि हॉस्टल की वार्डन इंदिरा शर्मा के पति रवि रंजन आईएएस हैं. इस विवाद के पीछे पैसों के लेनदेन की भी बात सामने आई है. याचिका में छात्र के पिता संदीप सिंह ने कहा है कि "एक छात्र रक्षित शर्मा ने उनके बेटे हर्ष कुमार से 24 मार्च 2022 से 15 नवंबर 2022 के बीच में 12 लाख रुपए उधार लिए थे. पैसे लौटाने के संबंध में रक्षित ने दिसंबर 2022 तक भरोसा दिया था कि वह दिसंबर तक पैसे लौटा देगा. इसके बाद भी हर्ष कुमार को पैसे वापस नहीं मिले."

यहां पढ़ें...

पिता ने लगाए आरोप: 9 अगस्त को हॉस्टल के वार्डन ने हर्ष कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस मामले में सुनवाई करते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश शुक्ला को निर्देशित किया है कि वह सरकार की ओर से इस बारे में स्टेटस रिपोर्ट पेश करें. अब 4 सप्ताह बाद इस मामले की सुनवाई होगी. पिता का कहना है कि "हर्ष कुमार को इन्हीं लोगों ने बंधक बनाकर रखा हुआ है. जिससे उसके पैसे नहीं लौटाने पड़ें. इनमें अनुराग सिंह नामक छात्र भी यूपी के फिरोजाबाद का ही रहने वाला बताया गया है. रक्षित शर्मा तथा गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन इंदिरा शर्मा आपस में रिश्तेदार भी बताए गए हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.