ETV Bharat / state

Gwalior News: CM के प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में बिजली गुल, गर्मी से परेशान हुए लोग, कलेक्टर ने फोन से बिजली अधिकारियों को लगाई फटकार - shivraj singh chouhan

ग्वालियर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. इस प्रोग्राम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जुड़ने वाले थे. लेकिन कई घंटों तक बिजली नहीं आई. इस दौरान कलेक्टर ने बिजली अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

cm program collector reprimanded
सीएम संवाद कार्यक्रम
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 3:32 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 2:40 PM IST

ग्वालियर। जिले में विकास का रोड मैप तैयार करने के लिए आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा. इस प्रोग्राम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऑनलाइन जुड़ने वाले थे, लेकिन कई घण्टों तक बिजली नहीं आई तो मंच से ही कलेक्टर ने फोन लगाकर बिजली कंपनियों के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. बता दें, खुद उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर से ही हैं.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, ग्वालियर के बाल भवन में प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. यहां रिटायर अफसर, रिटायर जज, प्रोफेसर और कई क्षेत्र के सम्मानित लोग पहुंचे थे. आयोजन की शुरुआत सुबह 11 बजे होना था. इतने में बिजली गुल हो गई. इसके बाद जेनरेटर के सहारे कार्यक्रम शुरु कराया गया. आयोजन में भाग लेने नीति आयोग के उपाध्यक्ष सतीश चतुर्वेदी, वीके सारस्वत, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें...

Gwalior News: चंद्रयान-3 की सफलता पर सिंधिया ने दी बधाई, कहा- 'हमारे देश का तिरंगा चांद पर फहरा'

Scindia Target Digvijay: सिंधिया ने दिग्विजय सिंह को दिया करारा जवाब, बोले- भारत को तोड़ने वाली उनकी विचारधारा

हॉल का एसी बंद होने से बिगड़े हालात: इधर, हॉल का एसी बंद होने के बाद कार्यक्रम में पधारे लोग उमस से पसीना पसीना हो गए. तभी कलेक्टर मंच से खड़े होकर स्पीच दे रहे थे, उन्होंने जब रूमाल से हवा करते हुए देखा तो सब्र का बांध टूट गया. कलेक्टर ने अपने भाषण के दौरान ही डायस से बिजली विभाग के अफसरों को कॉल लगाकर जमकर फटकार लगाई, लेकिन इस बाद भी आधे घंटे तक बिजली नहीं आई.

ग्वालियर। जिले में विकास का रोड मैप तैयार करने के लिए आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा. इस प्रोग्राम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऑनलाइन जुड़ने वाले थे, लेकिन कई घण्टों तक बिजली नहीं आई तो मंच से ही कलेक्टर ने फोन लगाकर बिजली कंपनियों के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. बता दें, खुद उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर से ही हैं.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, ग्वालियर के बाल भवन में प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. यहां रिटायर अफसर, रिटायर जज, प्रोफेसर और कई क्षेत्र के सम्मानित लोग पहुंचे थे. आयोजन की शुरुआत सुबह 11 बजे होना था. इतने में बिजली गुल हो गई. इसके बाद जेनरेटर के सहारे कार्यक्रम शुरु कराया गया. आयोजन में भाग लेने नीति आयोग के उपाध्यक्ष सतीश चतुर्वेदी, वीके सारस्वत, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें...

Gwalior News: चंद्रयान-3 की सफलता पर सिंधिया ने दी बधाई, कहा- 'हमारे देश का तिरंगा चांद पर फहरा'

Scindia Target Digvijay: सिंधिया ने दिग्विजय सिंह को दिया करारा जवाब, बोले- भारत को तोड़ने वाली उनकी विचारधारा

हॉल का एसी बंद होने से बिगड़े हालात: इधर, हॉल का एसी बंद होने के बाद कार्यक्रम में पधारे लोग उमस से पसीना पसीना हो गए. तभी कलेक्टर मंच से खड़े होकर स्पीच दे रहे थे, उन्होंने जब रूमाल से हवा करते हुए देखा तो सब्र का बांध टूट गया. कलेक्टर ने अपने भाषण के दौरान ही डायस से बिजली विभाग के अफसरों को कॉल लगाकर जमकर फटकार लगाई, लेकिन इस बाद भी आधे घंटे तक बिजली नहीं आई.

Last Updated : Aug 29, 2023, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.