ETV Bharat / state

सावधान! ठंड बढ़ते ही डॉग हुए खूंखार, एक दिन में 153 केस पहुंचे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज - नगर निगम पर उठे सवाल

ग्वालियर में ठंड का मौसम आते ही आवारा कुत्तों द्वारा शहरवासियों को काटने की घटनाएं बढ़ गई हैं. रोजाना बड़ी संख्या में डॉग बाइट के मामले अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. Dog bite cases in Gwalior

Dogs ferocious as cold increases
ठंड बढ़ते ही डॉग हुए खूंखार एक दिन में 153 केस
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 3:58 PM IST

ठंड बढ़ते ही डॉग हुए खूंखार एक दिन में 153 केस

ग्वालियर। जिले में आवारा कुत्तों ने इन दोनों आतंक मचा रखा है. सर्दी बढ़ने के साथ ही रोजाना डॉग बाइट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. खास बात ये है कि पिछले रोज 1 दिन में 350 से अधिक कैस डॉग बाइट के जिलेभर में दर्ज किए गए. हालत ये है कि रात में घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग से लेकर मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है और डॉग बाइट के इलाज के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

इलाज के विशेष इंतजाम : गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में भी डॉग बाइट के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाज के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.अक्षय निगम ने कहा कि यह बात सही है कि स्ट्रीट डॉग्स द्वारा काटने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. डॉग बाइट के जितने भी मामले सामने आ रहे हैं उनका मेडिकल कॉलेज में पूरा इलाज किया जा रहा है. हमारे यहां एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है. मरीज का आंकड़ा रोजाना 90 से 100 है. स्ट्रीट डॉग बाइट के मामले बढ़ने पर उन्होंने कहा कि नगर निगम को इस पर ध्यान देना चाहिए और स्ट्रीट डॉग्स की संख्या कम करने के लिए उनकी धरपकड़ की जानी चाहिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

नगर निगम पर उठे सवाल : डीन का कहना है कि इसके साथ ही स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी की जानी चाहिए, जिससे उनकी संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो. ग्वालियर में यह कोई नई बात नहीं है. इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं और इलाज के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि ग्वालियर में आवारा कुत्तों का आंतक है. ठंड के मौसम में ये कुत्ते और भी खूंखार हो जाते हैं. नगर निगम इस मामले को लेकर लगातार लापरवाही बरत रहा है. जब मामला ज्यादा गर्माता है तो नगर निगम एक-दो दिन कार्रवाई करता है.

ठंड बढ़ते ही डॉग हुए खूंखार एक दिन में 153 केस

ग्वालियर। जिले में आवारा कुत्तों ने इन दोनों आतंक मचा रखा है. सर्दी बढ़ने के साथ ही रोजाना डॉग बाइट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. खास बात ये है कि पिछले रोज 1 दिन में 350 से अधिक कैस डॉग बाइट के जिलेभर में दर्ज किए गए. हालत ये है कि रात में घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग से लेकर मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है और डॉग बाइट के इलाज के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

इलाज के विशेष इंतजाम : गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में भी डॉग बाइट के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाज के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.अक्षय निगम ने कहा कि यह बात सही है कि स्ट्रीट डॉग्स द्वारा काटने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. डॉग बाइट के जितने भी मामले सामने आ रहे हैं उनका मेडिकल कॉलेज में पूरा इलाज किया जा रहा है. हमारे यहां एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है. मरीज का आंकड़ा रोजाना 90 से 100 है. स्ट्रीट डॉग बाइट के मामले बढ़ने पर उन्होंने कहा कि नगर निगम को इस पर ध्यान देना चाहिए और स्ट्रीट डॉग्स की संख्या कम करने के लिए उनकी धरपकड़ की जानी चाहिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

नगर निगम पर उठे सवाल : डीन का कहना है कि इसके साथ ही स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी की जानी चाहिए, जिससे उनकी संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो. ग्वालियर में यह कोई नई बात नहीं है. इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं और इलाज के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि ग्वालियर में आवारा कुत्तों का आंतक है. ठंड के मौसम में ये कुत्ते और भी खूंखार हो जाते हैं. नगर निगम इस मामले को लेकर लगातार लापरवाही बरत रहा है. जब मामला ज्यादा गर्माता है तो नगर निगम एक-दो दिन कार्रवाई करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.