ETV Bharat / state

Madhya Pradesh Election: क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे?, नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया बड़ा बयान

मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल बन गया है. बीजेपी तीन लिस्ट जारी कर चुकी है, तो वहीं अभी तक सूबे के दो बड़े नामों को टिकट मिलने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इनमें खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं, तो दूसरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का है. जब सिंधिया को टिकट देने का सवाल केंद्रीय मंत्री और दिमनी विधानसभा से उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर से पूछा, तो उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं.

Narendra Singh Tomar Statement on Scindia
दिमनी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 3:07 PM IST

ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव लड़ने पर नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान

ग्वालियर। बीजेपी की दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्री को विधानसभा का टिकट देने के बाद मध्य प्रदेश की राजनीतिक सियासत में हड़कंप मचा हुआ है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जैसी दिग्गज अन्य नेताओं को विधानसभा का टिकट देने के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं, कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया को भी पार्टी विधानसभा का टिकट दे सकती है. इसी को लेकर सिंधिया के चुनाव लड़ने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान सामने आया है. उन्होंने सिंधिया को चुनाव लड़ाने पर इनकार नहीं किया. तोमर ने कहा कि आप लोग चुनाव समिति के निर्णय का इंतजार कीजिए, केंद्रीय चुनाव समिति ही निर्णय करती है.

ये भी पढ़ें...

ग्वालियर चंबल से अन्य सांसद और मंत्री लड़ेंगे?: ग्वालियर चंबल अंचल में किसी दूसरे सांसद या मंत्री के चुनाव लड़ने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ग्वालियर अंचल है, तो हम लड़ तो रहे हैं और क्या? उन्होंने आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों द्वारा भोपाल में टिकट मांगने और पार्टी कार्यालय पर शक्ति प्रदर्शन करने के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है. एक विधानसभा में कई और भी प्रत्याशी चुनाव लड़ने वाले हो सकते हैं.

बता दें, ग्वालियर चंबल अंचल में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा का टिकट मिलने के बाद अब सभी प्रयास लगाये बैठे हैं कि पार्टी सिंधिया को भी विधानसभा के मैदान में उतर रही है. अगर केंद्रीय मंत्री सिंधिया को विधानसभा का टिकट मिलता है, तो वह किस विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे इस पर भी सब की निगाहें टिकी हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव लड़ने पर नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान

ग्वालियर। बीजेपी की दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्री को विधानसभा का टिकट देने के बाद मध्य प्रदेश की राजनीतिक सियासत में हड़कंप मचा हुआ है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जैसी दिग्गज अन्य नेताओं को विधानसभा का टिकट देने के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं, कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया को भी पार्टी विधानसभा का टिकट दे सकती है. इसी को लेकर सिंधिया के चुनाव लड़ने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान सामने आया है. उन्होंने सिंधिया को चुनाव लड़ाने पर इनकार नहीं किया. तोमर ने कहा कि आप लोग चुनाव समिति के निर्णय का इंतजार कीजिए, केंद्रीय चुनाव समिति ही निर्णय करती है.

ये भी पढ़ें...

ग्वालियर चंबल से अन्य सांसद और मंत्री लड़ेंगे?: ग्वालियर चंबल अंचल में किसी दूसरे सांसद या मंत्री के चुनाव लड़ने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ग्वालियर अंचल है, तो हम लड़ तो रहे हैं और क्या? उन्होंने आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों द्वारा भोपाल में टिकट मांगने और पार्टी कार्यालय पर शक्ति प्रदर्शन करने के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है. एक विधानसभा में कई और भी प्रत्याशी चुनाव लड़ने वाले हो सकते हैं.

बता दें, ग्वालियर चंबल अंचल में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा का टिकट मिलने के बाद अब सभी प्रयास लगाये बैठे हैं कि पार्टी सिंधिया को भी विधानसभा के मैदान में उतर रही है. अगर केंद्रीय मंत्री सिंधिया को विधानसभा का टिकट मिलता है, तो वह किस विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे इस पर भी सब की निगाहें टिकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.