ग्वालियर। पुलिस के लिए सिर दर्द बनी दूधिया गैंग सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर चुनौती दे रही थीं, अब पुलिस ने इस गैंग के 3 बदमाशों को आखिरकार दबोच लिया है. तीनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं, पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 2 कट्टे, जिंदा राउंड सहित खाली कारतूस बरामद हुए हैं. बता दें कि 2 दिन से ग्वालियर शहर में दूधिया गैंग अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ताबड़तोड़ ढंग से आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर रहे हैं. आरोपियों ने सबसे पहले इंस्टाग्राम के पेज क्रिमिनल गुरु 302 कुछ वीडियो अपलोड किए थे, जिनमें कुछ लड़के अवैध हथियारों से फायरिंग करते देखे जा रहे थे और धमकी भरे अंदाज में कमेंट भी कर रहे थे.
आरोपियों की रंगबाजी का सीसीटीवी फुटेज आया था सामनेः बता दें कि कुछ दिन पहले आरोपियों की रंगबाजी का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें एक बाइक पर सवार 4 लड़कों ने ग्वालियर थाना क्षेत्र के घास मंडी इलाके में एक घर को निशाना बनाते हुए फायर कर वहां से भागते नजर आ रहे थे. इसको लेकर ये ग्वालियर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था, इस पर एसपी अमित सांघी ने कार्रवाई करते हुए ग्वालियर क्राइम ब्रांच को आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें दबोचने का जिम्मा सौंपा.
तीनों आरोपियों को पकड़ाः इसी घटना के बाद जब क्राइम ब्रांच को आरोपियों के घास मंडी इलाके में सक्रिय होने का सुराग लगा तो तेजतर्रार कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया. खास बात ये है कि पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी नाबालिग हैं, जिनकी उम्र महज 17 साल बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों में से 2 के नाम पर शहर के हजीरा और ग्वालियर में आपराधिक रिकॉर्ड हैं. क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से दो 315 बोर के देसी कट्टे, दो जिंदा राउंड तथा पांच खाली कारतूस बरामद किए हैं, फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं और पुलिस उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है.
Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें... |
सोशल मीडिया पर नजर रखे है क्राइम ब्रांच: वहीं इस मामले को लेकर एएसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया का कहना है कि लगातार शहर में ऐसे युवकों पर कार्रवाई की जा रही है जो सोशल मीडिया पर हथियार लहरा कर वीडियो अपलोड कर रहे हैं या फिर बर्थडे या शादी पार्टी में फायरिंग कर रहे हैं. इनके लिए जिले में क्राइम ब्रांच ने एक अलग टीम तैनात की है जो सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर रख रही है. अगर ऐसा कुछ सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है तो तत्काल क्राइम ब्रांच की टीम उनकी तलाश में जुट जाती है.