ग्वालियर। मध्य प्रदेश में मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो गया. वहीं, ग्वालियर की सभी विधानसभा सीटों की मतगणना का काम एमएलबी कॉलेज में शुरू होगा. इसको लेकर शनिवार को फाइनल रिहर्सल की गई. मतगणना के लिए माइक्रो आब्जर्वर, गणना परीक्षक, गणना सहायक एवं एवं परिवहन प्रभारी रिहर्सल में शामिल हुए. मतगणना स्थल पर तैयारी को अंतिम रूप दिया गया. यहां जिले की 6 विधानसभा सीटों की मतगणना की जाएगी. इसके लिए प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई हैं.
ये है मतगणना का सिस्टम : ग्वालियर पूर्व और ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीटों के लिए 21 टेबल की व्यवस्था की गई है, क्योंकि इन दोनों सीटों में राउंड अधिक हैं. यही कारण है कि इसमें एक्स्ट्रा टेबल लगाई गई हैं. ग्वालियर दक्षिण के चुनाव नतीजे सबसे पहले आएंगे तो वहीं ग्वालियर पूर्व के नतीजे सबसे बाद में आएंगे. रविवार सुबह ठीक 8 से मतगणना शुरू होगी और शाम तक चलेगी. सबसे पहले डाक पत्रों की गिनती की जाएगी. जिसका पहला रुझान 10:30 तक सामने आ सकेगा.
ALSO READ: |
कुल 90 प्रत्याशी मैदान में : बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को संपन्न हुआ था. ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक और निर्दलीय लगभग 90 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद है. 3 दिसंबर रविवार को सुबह लगभग 7 बजे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर प्रेक्षकगणों, प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में ईवीएम स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे. पोस्टल बैलेट का परिवहन कड़ी सुरक्षा के बीच और प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में किया जाएगा. कुल 112 टेबलों पर ईवीएम के मतों की गिनती होगी. मतगणना के लिये इस बार टेबल बढ़ाई गई हैं.