ETV Bharat / state

Gwalior News: एक करोड़ की धोखाधड़ी मामले में कांग्रेस विधायक अजब सिंह बरी, MPMLA कोर्ट में फरियादी ने आरोपों को नकारा - जमीन के नाम पर धोखाधड़ी

ग्वालियर की एमपी एमएलए कोर्ट (Gwalior MPMLA court) ने कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह को एक करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में दोषमुक्त कर दिया है. फरियादी ने अंत में कोर्ट में अपने बयान बदल दिए. इसके बाद विधायक को दोषमुक्त किया गया.

Congress MLA acquitted in fraud case
एक करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में कांग्रेस विधायक बरी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 1:28 PM IST

एक करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में कांग्रेस विधायक बरी

ग्वालियर। जिला न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट ने मुरैना के सुमावली क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह को बड़ी राहत प्रदान की है. उन्हें लगभग एक करोड रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी के आरोपों से बरी कर दिया गया है. दरअसल, कृष्ण गोपाल चौरसिया ने दो साल पहले 30 सितंबर 2021 को कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह और उनके दामाद रंजीत सिंह कुशवाह के खिलाफ जमीन दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाया था.

जमीन के नाम पर धोखाधड़ी : कृष्ण गोपाल चौरसिया ने इसकी शिकायत हजीरा थाने में दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि कांग्रेस विधायक कुशवाह ने उन्हें आवासीय परिसर के मकसद से एक बड़ी जमीन दिलाने का झांसा दिया था और उनसे एडवांस के रूप में एक करोड़ आठ लाख रुपए हड़प लिए. दोनों पक्षों के बीच जब यह मामला नहीं सुलझा तो कृष्ण गोपाल चौरसिया ने हजीरा थाने में सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह और उनके दामाद रणजीत सिंह कुशवाह के खिलाफ धोखाधड़ी मुकदमा दर्ज कराया.

ये खबरें भी पढ़ें...

दो और मामले दर्ज हैं : इस मामले में पुलिस ने अभियोजन की ओर से चालान पेश किया था. लेकिन आश्चर्यजनक पहलू यह रहा कि फरियादी कृष्ण गोपाल चौरसिया ने न्यायालय में अपने द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार कर दिया. मुख्य फरियादी के हॉस्टाइल होने के कारण न्यायालय ने अजब सिंह कुशवाह और उनके दामाद को बरी कर दिया है. खास बात यह है कि जमीन संबंधी दो और मामले अजब सिंह कुशवाह के खिलाफ महाराजपुरा एवं मुरार थाने में भी दर्ज हैं, जिनमें अभी फैसला आना बाकी है.

एक करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में कांग्रेस विधायक बरी

ग्वालियर। जिला न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट ने मुरैना के सुमावली क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह को बड़ी राहत प्रदान की है. उन्हें लगभग एक करोड रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी के आरोपों से बरी कर दिया गया है. दरअसल, कृष्ण गोपाल चौरसिया ने दो साल पहले 30 सितंबर 2021 को कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह और उनके दामाद रंजीत सिंह कुशवाह के खिलाफ जमीन दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाया था.

जमीन के नाम पर धोखाधड़ी : कृष्ण गोपाल चौरसिया ने इसकी शिकायत हजीरा थाने में दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि कांग्रेस विधायक कुशवाह ने उन्हें आवासीय परिसर के मकसद से एक बड़ी जमीन दिलाने का झांसा दिया था और उनसे एडवांस के रूप में एक करोड़ आठ लाख रुपए हड़प लिए. दोनों पक्षों के बीच जब यह मामला नहीं सुलझा तो कृष्ण गोपाल चौरसिया ने हजीरा थाने में सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह और उनके दामाद रणजीत सिंह कुशवाह के खिलाफ धोखाधड़ी मुकदमा दर्ज कराया.

ये खबरें भी पढ़ें...

दो और मामले दर्ज हैं : इस मामले में पुलिस ने अभियोजन की ओर से चालान पेश किया था. लेकिन आश्चर्यजनक पहलू यह रहा कि फरियादी कृष्ण गोपाल चौरसिया ने न्यायालय में अपने द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार कर दिया. मुख्य फरियादी के हॉस्टाइल होने के कारण न्यायालय ने अजब सिंह कुशवाह और उनके दामाद को बरी कर दिया है. खास बात यह है कि जमीन संबंधी दो और मामले अजब सिंह कुशवाह के खिलाफ महाराजपुरा एवं मुरार थाने में भी दर्ज हैं, जिनमें अभी फैसला आना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.