ग्वालियर। ऑटो टेंपो चालक संघ की हड़ताल आज 6वें दिन भी जारी रही. धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठे दो लोगों की हालत बिगड़ने पर यहां प्रदर्शन स्थल पर लोगों का आक्रोश बढ़ गया. उन्होंने पूरे फूल बाग चौराहे पर टेंपो ऑटो खड़े करके चक्का जाम कर दिया. दो से तीन घंटे तक चले इस चक्का जाम के कारण शहर के मुख्य चौराहों में से एक फूल बाग चौराहे से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
चक्का जाम की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया. कड़ी मशक्कत के बाद फोटो टेंपो चालक संघ पदाधिकारी को समझा बुझाकर चक्का जाम खुलवाया तो वही ऑटो टेंपो ना चलने के कारण आज भी लोग सवारी वाहनों के लिए परेशान नजर आए.
ये भी पढ़ें... |
11 रुटों का संचालन बंद: शहर के मुख्य 11 रूटों से ई रिक्शा संचालन बंद करने और अपनी 12 सूत्रीय की मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले ऑटो टेंपो चालक संघ द्वारा पिछले तीन दिनों से ग्वालियर के फूल बाग चौराहे पर धरना दिया जा रहा है. धरने पर प्रतिदिन संघ से जुड़े लोग भूख हड़ताल पर भी बैठ रहे हैं. आज सुबह बाद जब भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ताओं की तबीयत बिगड़ी तो धरने पर बैठे ऑटो टेंपो चालक संघ से जुड़े लोगों ने पूरे फूल बाग इलाके में सड़क पर टेंपू खड़ा करके चक्का जाम कर दिया.
मुरार से महाराज बाड़ा महाराज बाड़े से मुरार गोले का मंदिर, और किला गेट से आने वाला ट्रैफिक बीच में ही फंस गया. इसके कारण फूलबाग चौराहे के चारों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. चक्का जाम की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और पुलिस अधिकारियों ने चक्का जाम कर रहे लोगों को समझा बूझकर शांत कराया. वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में उनकी बैठक कराने का आश्वासन दिया.
चक्का जाम कर रहे हैं टेंपो ऑटो यूनियन से जुड़े अरविंद मिश्रा ने बताया कि पिछले तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ताओं की सुध लेने ना तो कोई प्रशासनिक अधिकारी आया और ना ही डॉक्टर ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. इस कारण आज उनकी तबीयत बिगड़ी तो कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया और चक्का जाम कर दिया गया