ETV Bharat / state

लड़का पैदा नहीं होने पर पत्नी की गला दबाकर हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज - पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज

ग्वालियर में संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत का राज पुलिस ने खोल दिया है. पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. फिलहाल वह फरार है. दरअसल, महिला को लड़का नहीं होने पर पति विवाद करता था.

Gwalior murder of wife strangled to death
लड़का पैदा नहीं होने पर पत्नी की गला दबाकर हत्या
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 4:41 PM IST

ग्वालियर। सप्ताह भर पहले संदिग्ध परिस्थितियों में सिरोल इलाके में मृत मिली महिला के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने उसके पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार 13 दिसंबर को सिरोल थाना क्षेत्र के गणेश डेयरी के पीछे हुरावली में रहने वाली सृष्टि पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. सृष्टि की दो बेटियां हैं. मायके पक्ष का कहना था कि सृष्टि की हत्या की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसका गला दबाए जाने की पुष्टि हुई थी.

मायके वालों ने जताई थी आशंका : इसी के बाद पुलिस ने मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मायके पक्ष के बयान के आधार पर पति दशरथ पाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. दशरथ पाल अपनी पत्नी सृष्टि से इस बात से खफा रहता था कि उसे लड़का नहीं हो रहा है. शादी के बाद उसको दो लड़कियां पैदा हुई थीं. इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. वह अक्सर इस बात को लेकर ताने देता था कि वह लड़का पैदा नहीं कर सकती. वह पत्नी के से मारपीट भी करता था.

ALSO READ:

आरोपी की तलाश : मामले के अनुसार पति दशरथ पाल मुरार थाना क्षेत्र के एमएच चौराहे के पास सुतारपुरा इलाके में रहता है. वह घटना के दिन अपनी ससुराल हुरावली आया था. जहां पति-पत्नी में विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपी दशरथ पत्नी का गला दबाकर भाग गया था. पुलिस ने अब अब दशरथ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार बताया गया है. इस मामले में एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ग्वालियर। सप्ताह भर पहले संदिग्ध परिस्थितियों में सिरोल इलाके में मृत मिली महिला के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने उसके पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार 13 दिसंबर को सिरोल थाना क्षेत्र के गणेश डेयरी के पीछे हुरावली में रहने वाली सृष्टि पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. सृष्टि की दो बेटियां हैं. मायके पक्ष का कहना था कि सृष्टि की हत्या की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसका गला दबाए जाने की पुष्टि हुई थी.

मायके वालों ने जताई थी आशंका : इसी के बाद पुलिस ने मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मायके पक्ष के बयान के आधार पर पति दशरथ पाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. दशरथ पाल अपनी पत्नी सृष्टि से इस बात से खफा रहता था कि उसे लड़का नहीं हो रहा है. शादी के बाद उसको दो लड़कियां पैदा हुई थीं. इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. वह अक्सर इस बात को लेकर ताने देता था कि वह लड़का पैदा नहीं कर सकती. वह पत्नी के से मारपीट भी करता था.

ALSO READ:

आरोपी की तलाश : मामले के अनुसार पति दशरथ पाल मुरार थाना क्षेत्र के एमएच चौराहे के पास सुतारपुरा इलाके में रहता है. वह घटना के दिन अपनी ससुराल हुरावली आया था. जहां पति-पत्नी में विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपी दशरथ पत्नी का गला दबाकर भाग गया था. पुलिस ने अब अब दशरथ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार बताया गया है. इस मामले में एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.