ETV Bharat / state

मुनीम गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग ने रची थी साजिश - मुनीम गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा

ग्वालियर पुलिस ने मुनीम गोलीकांड का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें से 1 आरोपी नाबालिग भी है.

gwalior munim shootout 5 accused arrest
मुनीम गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा
author img

By

Published : May 8, 2023, 3:13 PM IST

ग्वालियर मुनीम शूटआउट

ग्वालियर। जिले के डबरा कस्बे में 25 अप्रैल की रात को हुए मुनीम गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मुनीम मदन लाल पाराशर पर फायरिंग करने वाले बाइक सवार 3 आरोपियों और 2 रेकी करने वाले आरोपी को डबरा पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में 1 नाबालिग भी शामिल है. मुनीम पर फायरिंग करने की घटना का मास्टरमाइंड नाबालिग आरोपी है. दरअसल, नाबालिग की मुनीम से पुरानी रंजिश थी, इसी का बदला लेने के लिए उसने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था.

मुनीम गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा: विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले मदनलाल पाराशर मुनीम का काम करते हैं. वह 25 अप्रैल की रात अपने घर की तरफ लौट रहे थे. इसी दौरान एमएस गार्डन के पास सूनसान इलाके में बाइक सवार 3 बदमाशों ने मुनीम पर पीछे से गोलियां चलाना शुरू कर दी. 2 गोलियां मदनलाल के कंधे पर जाकर लगी थीं, जिसके चलते वह बेसुध होकर सड़क पर ही गिर गए थे. फिलहाल घायल मुनीम का ग्वालियर में इलाज चल रहा है.

ये भी खबरें पढ़ें...

  1. Damoh Golikand: 6 महीने के अंदर दो गोलीकांड की घटनाएं, जमीनी विवाद में 2 भाइयों की गोली मारकर हत्या
  2. Satna Shooting पुलिस की गिरफ्त में आए गोलीकांड के मुजरिम, अदालत के आदेश पर भेजा जेल
  3. Balaghat Golikand: आपसी विवाद के बाद गोलीकांड, युवक के पैर पर धंसी गोली, आरोपी फरार

4 आरोपी गिरफ्तार: बता दें कि डबरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुनीम पर फायरिंग करने वाला आरोपी रेलवे स्टेशन इलाके में मौजूद है. पुलिस ने दल बल के साथ दबिश देकर स्टेशन के बाहर से आरोपी मोंटी परिहार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी सूरज ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने 2 साथियों अरविंद गौड़ और लक्ष्मण गौड़ के साथ मिलकर मुनीम पर हमला किया था. सूरज की निशानदेही पर पुलिस ने भितरवार से दोनों आरोपियों को भी दबोच लिया. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, पिस्टल और कारतूस बरामद कर लिया है.

ग्वालियर मुनीम शूटआउट

ग्वालियर। जिले के डबरा कस्बे में 25 अप्रैल की रात को हुए मुनीम गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मुनीम मदन लाल पाराशर पर फायरिंग करने वाले बाइक सवार 3 आरोपियों और 2 रेकी करने वाले आरोपी को डबरा पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में 1 नाबालिग भी शामिल है. मुनीम पर फायरिंग करने की घटना का मास्टरमाइंड नाबालिग आरोपी है. दरअसल, नाबालिग की मुनीम से पुरानी रंजिश थी, इसी का बदला लेने के लिए उसने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था.

मुनीम गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा: विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले मदनलाल पाराशर मुनीम का काम करते हैं. वह 25 अप्रैल की रात अपने घर की तरफ लौट रहे थे. इसी दौरान एमएस गार्डन के पास सूनसान इलाके में बाइक सवार 3 बदमाशों ने मुनीम पर पीछे से गोलियां चलाना शुरू कर दी. 2 गोलियां मदनलाल के कंधे पर जाकर लगी थीं, जिसके चलते वह बेसुध होकर सड़क पर ही गिर गए थे. फिलहाल घायल मुनीम का ग्वालियर में इलाज चल रहा है.

ये भी खबरें पढ़ें...

  1. Damoh Golikand: 6 महीने के अंदर दो गोलीकांड की घटनाएं, जमीनी विवाद में 2 भाइयों की गोली मारकर हत्या
  2. Satna Shooting पुलिस की गिरफ्त में आए गोलीकांड के मुजरिम, अदालत के आदेश पर भेजा जेल
  3. Balaghat Golikand: आपसी विवाद के बाद गोलीकांड, युवक के पैर पर धंसी गोली, आरोपी फरार

4 आरोपी गिरफ्तार: बता दें कि डबरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुनीम पर फायरिंग करने वाला आरोपी रेलवे स्टेशन इलाके में मौजूद है. पुलिस ने दल बल के साथ दबिश देकर स्टेशन के बाहर से आरोपी मोंटी परिहार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी सूरज ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने 2 साथियों अरविंद गौड़ और लक्ष्मण गौड़ के साथ मिलकर मुनीम पर हमला किया था. सूरज की निशानदेही पर पुलिस ने भितरवार से दोनों आरोपियों को भी दबोच लिया. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, पिस्टल और कारतूस बरामद कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.