ग्वालियर। शहर में नगर निगम की विद्युत शाखा ने एक ऑटोमेटिक स्विचिंग सिस्टम तैयार किया है, जिसके जरिए शहर भर की स्ट्रीट लाइट को सिर्फ एक बंद कमरे से ऑपरेट किया जा सकेगा. यानि एक जगह बैठे-बैठे ही शहर भर की स्ट्रीट लाइट को बंद-चालू किया जा सकेगा. बता दें, अब तक स्ट्रीट लाइट मैनुअली बंद या चालू होती है, जिस वजह से समय, पैसे और ऊर्जा तीनों की बर्बादी होती है.
पढ़ें- ग्वालियर में कोरोना से मचा हड़कंप , सीआरपीएफ कैम्प में 30 जवान कोरोना संक्रमित
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहर के 250 इलाकों में विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी लाइट को चालू और बंद करते हैं. इसमें समय, पैसा और ऊर्जा की अनावश्यक रूप से खपत होती रहती है. भविष्य में इस मॉडल को नगर निगम के मोटर पंपों में भी लागू किया जाएगा ताकि पंप ऑपरेटर को जगह-जगह जाकर पानी की टंकियों को भरने के लिए मैनुअली उन्हें बंद या चालू नहीं करना पड़ेगा, वहां भी कंट्रोल रूम के जरिए बैठे-बैठे मोटर पंप बंद या चालू किया जा सकेगा.