ETV Bharat / state

अब एक कमरे से कंट्रोल होगी शहर की स्ट्रीट लाइट, ऑटोमेटिक स्विचिंग सिस्टम जल्द होगा तैयार - स्ट्रीट लाइट ऑपरेट करने ऑटोमेटिक स्विचिंग सिस्टम

ग्वालियर में नगर निगम की विद्युत शाखा ने एक ऑटोमेटिक स्विचिंग सिस्टम तैयार किया है, जिसके जरिए अब कंट्रोल रूम से शहर भर की स्ट्रीट लाइट को बंद या चालू किया जा सकेगा.

automatic switching system model
ऑटोमेटिक स्विचिंग सिस्टम का मॉडल तैयार
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 4:00 PM IST

ग्वालियर। शहर में नगर निगम की विद्युत शाखा ने एक ऑटोमेटिक स्विचिंग सिस्टम तैयार किया है, जिसके जरिए शहर भर की स्ट्रीट लाइट को सिर्फ एक बंद कमरे से ऑपरेट किया जा सकेगा. यानि एक जगह बैठे-बैठे ही शहर भर की स्ट्रीट लाइट को बंद-चालू किया जा सकेगा. बता दें, अब तक स्ट्रीट लाइट मैनुअली बंद या चालू होती है, जिस वजह से समय, पैसे और ऊर्जा तीनों की बर्बादी होती है.

स्ट्रीट लाइट अब एक कमरे से होंगी ऑपरेट
नगर निगम विद्युत शाखा प्रभारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि विद्युत वितरण शाखा ने स्ट्रीट लाइट की पोजीशन पता करने के लिए अपने इंजीनियरों से एक ऑटोमेटिक स्विचिंग सिस्टम का मॉडल तैयार कराया है. फिलहाल इस मॉडल के तहत रिमोट और मोबाइल के जरिए कहीं की भी स्ट्रीट लाइट को बंद या चालू करने में सफल साबित हुई है. जल्द ही इस मॉडल का प्रेजेंटेश वरिष्ठ अधिकारियों के सामने किया जाएगा, जिसके बाद एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा और शहर भर की स्ट्रीट लाइट की पोजीशन एक कमरे में बैठे-बैठे पता की जा सकेगी.
automatic switching system model
ऑटोमेटिक स्विचिंग सिस्टम का मॉडल

पढ़ें- ग्वालियर में कोरोना से मचा हड़कंप , सीआरपीएफ कैम्प में 30 जवान कोरोना संक्रमित


नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहर के 250 इलाकों में विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी लाइट को चालू और बंद करते हैं. इसमें समय, पैसा और ऊर्जा की अनावश्यक रूप से खपत होती रहती है. भविष्य में इस मॉडल को नगर निगम के मोटर पंपों में भी लागू किया जाएगा ताकि पंप ऑपरेटर को जगह-जगह जाकर पानी की टंकियों को भरने के लिए मैनुअली उन्हें बंद या चालू नहीं करना पड़ेगा, वहां भी कंट्रोल रूम के जरिए बैठे-बैठे मोटर पंप बंद या चालू किया जा सकेगा.

ग्वालियर। शहर में नगर निगम की विद्युत शाखा ने एक ऑटोमेटिक स्विचिंग सिस्टम तैयार किया है, जिसके जरिए शहर भर की स्ट्रीट लाइट को सिर्फ एक बंद कमरे से ऑपरेट किया जा सकेगा. यानि एक जगह बैठे-बैठे ही शहर भर की स्ट्रीट लाइट को बंद-चालू किया जा सकेगा. बता दें, अब तक स्ट्रीट लाइट मैनुअली बंद या चालू होती है, जिस वजह से समय, पैसे और ऊर्जा तीनों की बर्बादी होती है.

स्ट्रीट लाइट अब एक कमरे से होंगी ऑपरेट
नगर निगम विद्युत शाखा प्रभारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि विद्युत वितरण शाखा ने स्ट्रीट लाइट की पोजीशन पता करने के लिए अपने इंजीनियरों से एक ऑटोमेटिक स्विचिंग सिस्टम का मॉडल तैयार कराया है. फिलहाल इस मॉडल के तहत रिमोट और मोबाइल के जरिए कहीं की भी स्ट्रीट लाइट को बंद या चालू करने में सफल साबित हुई है. जल्द ही इस मॉडल का प्रेजेंटेश वरिष्ठ अधिकारियों के सामने किया जाएगा, जिसके बाद एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा और शहर भर की स्ट्रीट लाइट की पोजीशन एक कमरे में बैठे-बैठे पता की जा सकेगी.
automatic switching system model
ऑटोमेटिक स्विचिंग सिस्टम का मॉडल

पढ़ें- ग्वालियर में कोरोना से मचा हड़कंप , सीआरपीएफ कैम्प में 30 जवान कोरोना संक्रमित


नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहर के 250 इलाकों में विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी लाइट को चालू और बंद करते हैं. इसमें समय, पैसा और ऊर्जा की अनावश्यक रूप से खपत होती रहती है. भविष्य में इस मॉडल को नगर निगम के मोटर पंपों में भी लागू किया जाएगा ताकि पंप ऑपरेटर को जगह-जगह जाकर पानी की टंकियों को भरने के लिए मैनुअली उन्हें बंद या चालू नहीं करना पड़ेगा, वहां भी कंट्रोल रूम के जरिए बैठे-बैठे मोटर पंप बंद या चालू किया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.