ग्वालियर। शादी में जूते चुराई में पैसे तो हर दूल्हा देता है, लेकिन ग्वालियर में एक ऐसी शादी हुई जहां दूल्हे को लड़की वालों को नहीं बल्कि प्रशासन को पैसे देने पड़े, वैसे यह कोई रस्म नहीं बल्कि दूल्हे राजा पर ठोका गया जुर्माना है. यह अपने आप में एक अनोखी घटना ग्वालियर में देखने को मिली है. जहां दूल्हे पर नगर निगम ने जुर्माना लगाया और वसूल भी किया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
दूल्हे पर लगा जुर्माना: नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने बताया कि शहर के कंपू क्षेत्र के वार्ड 46 में गणेश मंदिर के पास शादी समारोह का आयोजन किया गया था. जहां दिलीप शाक्य नाम के शख्स की धूमधाम से शादी हो रही थी. वहीं दूसरी तरफ शादी कार्यक्रम में बचा हुआ खाना व गंदगी व्यक्तियों द्वारा सड़क पर फैला दिया गया था. मुख्य सड़क पर भयंकर गंदगी की सूचना जब नगर निगम तक पहुंची तो नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म पमनानी के निर्देशन में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन दास और जेडएचओ रमेशचंद्र धौलपुरिया द्वारा तत्कालीन संबंधित व्यक्ति के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही उन्हें हिदायत भी दी गई कि आगे से इस प्रकार की कोई भी गलती ना हो. इस संबंध में नगर निगम द्वारा दूल्हे पर ₹1000 का जुर्माना भी लगाया गया है.
स्वच्छता संबंधी लोगों को दी जा रही हिदायत: गौरतलब है कि शहर में सफाई व्यवस्था को देखते हुए स्वच्छता मिशन के तहत विभिन्न कार्रवाई भी की जा रही है. आए दिन लोगों को हिदायत भी दी जा रही है. साथ ही इस संबंध में जमकर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है, ताकि लोगों को गंदगी के प्रति जागरूक किया जा सके. शहर को और भी अधिक स्वच्छ बनाया जा सके. जिसके तहत सुबह के समय भी नगर निगम गाड़ी द्वारा घर-घर से कचरा कलेक्ट किया जाता है, ताकि सड़कों पर किसी भी प्रकार का कचरा नजर ना आए. गौरतलब है कि इस समय ग्वालियर स्वच्छता को लेकर नगर निगम के प्रशासन लगातार सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. यही कारण है कि वह जुर्माने की राशि हर किसी पर ठोक देते हैं. अभी हाल में ही एक डेयरी संचालक पर ऐसा ही अजीबोगरीब जुर्माना लगा दिया था. जब उसने जुर्माना नहीं दिया तो नगर निगम प्रशासन के अधिकारी उसकी भैंस को लेकर आ गए और उसकी भैसों को गौशाला में रखवा दिया था.