ग्वालियर। ग्वालियर शहर में ऑपरेशन लैंड माफिया जोर-शोर से चल रहा है. इसी कड़ी में आज सुबह शहर के पड़ाव ब्रिज के नीचे अवैध रूप से बनाई जा रही 4 मंजिला इमारत को नगर निगम प्रशासन के अमले ने तोड़ दिया.
अधिकारियों के मुताबिक विनोद सेठ नाम का व्यक्ति इस बिल्डिंग का निर्माण कर रहा था, जितनी परमिशन नगर निगम ने दी थी उससे कई ज्यादा इलाके में निर्माण किया जा रहा था. इसके लिए पहले नोटिस भी जारी किया गया था. जिस पर कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
ग्वालियर जिला प्रशासन ने ऑपरेशन माफिया शुरू कर दिया है, जिसमें पुलिस प्रशासन और नगर निगम के आठ अधिकारी भी शामिल हैं, जो शहर के माफियाओं को चिन्हित कर रहे हैं. साथ ही हरी झंडी मिलने पर उनके ऊपर कार्रवाई कर रहे हैं.